आईटीआई 2023 (ITI Admission 2023): सभी स्टेट में आईटीआई प्रवेश संबधित जानकारी यहाँ से प्राप्त करें

यहा इस लेख में हम आपको आईटीआई एड्मिशन संबंधित सभी जानकारी देंगे। जैसा की आज के दौर में आप सब जानते हैं नौकरियों व संसाधनों की कमी दिन प्रतिदिन बढ़ ही रही है। हमारे देश में इसका एक प्रमुख कारण जनसंख्या भी है। नौकरियों की अपेक्षा उम्मीदवार काफी अधिक हैं जिससे नौकरी पाने के लिए अधिक से अधिक सक्षम और योग्य होना जरूरी है। इसकी नीव यदि स्कूली शिक्षा से पड़ जाये तो यह किसी भी विद्यार्थी के लिए फलदायक होगा। आईटीआई एक ऐसा ही क्षेत्र हैं जहाँ आदमी अपनी योग्यता के हिसाब से आईटीआई कोर्स कर सकता है जिसके बाद नौकरी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। हमारे देश में हर राज्य भी पर्याप्त नंबर में आईटीआई कॉलेज हैं। बीते कुछ सालों से सरकारें भी चाहे वो भारत सरकार (Government of India) हो या राज्य सरकार, स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है। देश में जगह जगह ग्रामीण क्षेत्रों में आईटीआई कॉलेज खुल रहे हैं।

आईटीआई कौर्सेस में प्रवेश के लिए अलग अलग राज्यों में अलग अलग प्रावधान हो सकता हैं। ज्यादातर राज्यों लगभग एड्मिशन के लिए एक जैसी ही प्रक्रिया है। इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन फ़ॉर्म (application form) दिये गए समय के अनुरूप ही करना है। हमारा यह सुझाव की एप्लिकेशन फ़ॉर्म भरने से पहले योग्यता मानक ध्यानपूर्वक जाँच लें और तब ही आवेदन करें। आवेदन शुल्क (application fee) का भुगतान करना अनिवार्य है, यदि कोई अभ्यर्थी अपना आवेदन बिना शुल्क के जमा करता है तो उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

आईटीआई एड्मिशन 2023 (ITI 2023 Admission)

उम्मीदवार आईटीआई एड्मिशन (ITI Admission) के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिये संबंधित राज्य के लिंक का अनुसरण कर सकते हैं।

ITI 2023 Admission: प्रवेश प्रक्रिया संबंधित जरूरी सूचना

  • जो भी छात्र या छात्रा आईटीआई कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं सबसे पहले प्रवेश सबंधित जरूरी सूचना एकत्र कर लें।
  • अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन संबंधित राज्य के संबंधित विभाग के आधिकारिक वैबसाइट पे कर सकते हैं।
  • प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को 10वीं तथा 12वीं पास होना चाहिए। हालांकि कुछ विषय ऐसे जो 8वीं पास विद्यार्थी भी कर सकते हैं।
  • संबंधित विभाग उम्मीदवारों की योग्यतानुसार मेरिट लिस्ट बनाएगा जिसके आधार पर सीट आबंटन होगा।
  • अपने सभी आरिजिनल डॉक्युमेंट्स (original documents) को तैयार रखें जो एड्मिशन से पहले सत्यापित किए जाएँगे।
  • अलग अलग कौर्सेस की अवधी (course duration) अलग होती है, कुछ कोर्स 6 महीने के, कुछ 1 साल के, कुछ 2 साल के होते हैं।
  • आवेदन करते समय सभी निर्देशों को ठीक से चेक कर लें अन्यथा बाद में बदलाव नहीं हो पाएगा।
  • सीट आबंटन (Seat Allotment) के बाद बिना किसी विलंब के आपको निर्धारित कॉलेज (Allotted College) में रिपोर्टिंग करनी होगी।

आईटीआई (ITI Admission 2023) प्रवेश संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहें। प्रवेश संबंधी यदि कोई प्रश्न है तो आप नीचे दिये कमेंट बॉक्स में लिखें।

18 thoughts on “आईटीआई 2023 (ITI Admission 2023): सभी स्टेट में आईटीआई प्रवेश संबधित जानकारी यहाँ से प्राप्त करें”

    • kahan apply karna hai aapko. State wise link upar diye gaye hain, please check karo. Jaise hi dates aayengi ham update kar denge.

      Reply
  1. Sar kya is bat I.t. I ke form kab tak ha 12th ke pepar hone ke bad nikale ga ya nikal chuka ha form plz sar kab tak nikale ga form

    Reply

Leave a Comment