हरियाणा आईटीआई एड्मिशन 2022 (Haryana ITI 2022): आवेदन फ़ॉर्म, मेरिट लिस्ट, प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।

हरियाणा आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया शैक्षणिक शत्र 2022-23 ऑनलाइन माध्यम से शुरू होगी। हरियाणा आईटीआई 2022 एड्मिशन के लिए आवेदन फ़ॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेंगे। सभी इच्छुक अभ्यर्थी यह जान लें कि हरियाणा आईटीआई (Haryana ITI) प्रवेश प्रक्रिया स्किल डेवेलपमेंट & इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्ट्मेंट, हरियाणा द्वारा संचालित कि जाती है। इस बाबत, विभाग अपनी आधिकारिक वैबसाइट पर अधिसूचना जारी कर चुका है। अभ्यर्थी सबसे पहले योग्यता मानक ध्यानपूर्वक पढ़ लें और यदि आप अपने आप को योग्य पाते हैं तो वैबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। सामान्यतः 10वीं तथा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी आईटीआई एड्मिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहाँ यह बताना आवश्यक है कि प्रवेश के लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं होगी। प्रवेश प्रक्रिया हरियाणा आईटीआई काउंसेलिंग (Haryana ITI Counselling) के आधार पर सम्पन्न होगी। काउंसेलिंग कि प्रक्रिया विभिन्न चरणों में सम्पन्न होगी। इच्छुक अभ्यर्थी यहाँ हरियाणा आईटीआई (Haryana ITI 2022) प्रवेश संबंधित सभी जरूरी जानकारी जैसे एप्लिकेशन फ़ॉर्म भरने की प्रक्रिया (application process), योग्यता मानक (eligibility criteria), काउंसेलिंग (counselling) तथा  सीट आबंटन (seat allotment) आदि प्राप्त कर सकते हैं। 

हरियाणा आईटीआई 2022 (Haryana ITI 2022): अधिसूचना

  • स्किल डेवेलपमेंट & इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्ट्मेंट, हरियाणा अपनी आधिकारिक वैबसाइट पर हरियाणा आईटीआई 2022 एड्मिशन संबंधित नोटिस जारी करेगा।
  • हरियाणा आईटीआई 2022 के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएँगे। सभी अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पूर्व ही अपना आवेदन कर दें।
  • सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन समय से निर्देशानुसार करें और कोशिश करें कि आवेदन फ़ॉर्म में किसी भी तरह कि त्रुटि ना हो।
  • अधिसूचना जारी होने के बाद सभी अभ्यर्थी सबसे पहले सूचना पत्रिका (information brochure) अच्छी तरह से पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें।
  • अपने सभी महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स को आवेदन हेतु तैयार रखे जिससे कि आवेदन में कोई परेशानी न हो।

हरियाणा आईटीआई (Haryana ITI 2022): महत्वपूर्ण तिथियाँ

यहाँ आप हरियाणा आईटीआई (Haryana ITI 2022) प्रवेश संबंधी सभी महत्वपूर्ण तिथियाँ जाँच कर सकते हैं:

Event Dates (Tentative)
अधिसूचना जारी होने की तिथि जून 2022
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया का आरंभ जुलाई 2022
प्रथम काउंसेलिंग प्रक्रिया
पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि
आबंटित कॉलेज में एड्मिशन तथा डॉकयुमेंट वेरिफिकेसन
द्वितीय काउंसेलिंग प्रक्रिया
दूसरे राउंड के लिए रिक्त सीटों की घोषणा
वैबसाइट पर संशोधन के लिए ऑप्शन
दूसरी मेरिट के आधार पर सीट आबंटन
आबंटित कॉलेज में एड्मिशन तथा डॉकयुमेंट वेरिफिकेसन
तृतीय काउंसेलिंग प्रक्रिया
तीसरे राउंड के लिए रिक्त सीटों की घोषणा
वैबसाइट पर संशोधन के लिए ऑप्शन
तीसरी मेरिट के आधार पर सीट आबंटन
आबंटित कॉलेज में एड्मिशन तथा डॉकयुमेंट वेरिफिकेसन
तीसरी काउंसेलिंग प्रक्रिया के उपरांत रिक्त सीटों की जानकारी वैबसाइट पर  अगस्त 2022 के दूसरे सप्ताह में मिलेगी तथा एड्मिशन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर आईटीआई कॉलेज अपने स्तर पर करेंगे|
अभ्यर्थी जो मेरिट लिस्ट में 70% या अधिक अंक लाये हो
अभ्यर्थी जो मेरिट लिस्ट में 70% से कम अंक लाये हो
मेरिट लिस्ट की घोषणा
डॉकयुमेंट वेरिफिकेसन प्रक्रिया और एड्मिशन

हरियाणा आईटीआई 2022 (ITI Haryana 2022): योग्यता मानक

जैसा की हमने ऊपर बताया कि आवेदन भरने से पहले सभी अभ्यर्थी अपनी योग्यता जाँच लें। यहाँ आप योग्यता संबंधी जरूरी जानकारी देख सकते हैं:

  • अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/12वीं पास होना चाहिए।
  • हालांकि 8वीं पास विद्यार्थियों के लिए कुछ ट्रेड/कोर्स हैं जो वे कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी कि आयु 1 अगस्त 2022 को कम से कम 14 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा की कोई लिमिट नहीं है।
  • अभ्यर्थी के पास हरियाणा का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए यदि वह आरक्षण के तहत नियमों का लाभ लेना चाहता है।

हरियाणा आईटीआई (Haryana ITI 2022): आवेदन पत्र

सभी योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वैबसाइट पर अपना आवेदन नीचे दिये गए निर्देशों के आधार पर कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर हरियाणा आईटीआई 2022 एड्मिशन बुलेटिन डाउनलोड कर लें और सभी जरूरी सूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • अब हरियाणा आईटीआई एड्मिशन (Haryana ITI Admission 2022) के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • स्किल डेवेलपमेंट & इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्ट्मेंट, हरियाणा की आधिकारिक वैबसाइट itiharyana.gov.in है, जहाँ अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।
  • एप्लिकेशन फ़ॉर्म अपना नाम, पता, क्वॉलिफ़िकेशन आदि जानकारी ध्यानपूर्वक भरें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान दिया गया आपका मोबाइल नंबर तथा ई-मेल सही होना चाहिए।
  • अपना नवीनतम स्कैन किया पासपोर्ट साइज़ का फोटोग्राफ तथा सिग्नेचर आवेदन फ़ॉर्म के साथ अपलोड करें।
  • आपको आवेदन को पूरा करने के लिए 100 रुपए (50 रुपये आरक्षित श्रेणी के लिए) का भुगतान एप्लिकेशन फीस के रूप में करना होगा।
  • अंत में अपना आवेदन जमा करें और जमा किए गए फ़ॉर्म का एक प्रिन्ट आउट लेलें।

हरियाणा आईटीआई (Haryana ITI 2022): मेरिट लिस्ट

स्किल डेवेलपमेंट & इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्ट्मेंट, हरियाणा सभी आवेदनों की समीक्षा करेगा और उसके बात योग्यतानुसार मेरिट लिस्ट बनाएगा। हरियाणा आईटीआई 2022 मेरिट लिस्ट के आधार पर ही हरियाणा में आईटीआई कोर्स में एड्मिशन होगा। मेरिट लिस्ट बनाते समय, अभ्यर्थी की 10वीं/12वीं कक्षा के प्राप्तांकों को ध्यान में रखा जायेगा। जो भी अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट के अनुसार योग्य होंगे वे काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। सीट आबंटन के बाद अभ्यर्थी के सभी डॉक्युमेंट्स को वेरिफाइ किया जायेगा। यदि कोई जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा पाता है तो उसका एड्मिशन रद्द भी हो सकता है।

हरियाणा आईटीआई काउंसेलिंग 2022

हरियाणा आईटीआई एड्मिशन प्रक्रिया के बारे में वैसे तो ऊपर बता चुके हैं, फिर भी हम यहाँ संक्षिप्त में काउंसेलिंग प्रक्रिया पर प्रकाश डालेंगे। मेरिट लिस्ट के आधार पर जो भी अभ्यर्थी सफल होते हैं वे काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थी अपने पसंद का कॉलेज तथा कोर्स चुन सकते हैं। आप एक से ज्यादा कोर्स तथा कॉलेज का चुनाव क्रमानुसार कर सकते हैं। काउंसेलिंग के बाद चुने गए अभ्यर्थी आबंटित कॉलेज में एड्मिशन ले सकते हैं, उसके लिए उन्हे कॉलेज में जाके एड्मिशन फीस का भुगतान करना होगा। जैसा हम पहले भी बता चुके हैं एड्मिशन के लिए 10वीं/12वीं के अंको को आधार बनाया जायेगा। इसके अलावा अभ्यर्थी की जाति तथा चुने गए कोर्स को भी मेरिट लिस्ट बनाते समय ध्यान में रखा जायेगा। किस कोर्स में कितनी सीट हैं और कितनी एप्लिकेशन आई हैं ये भी मेरिट लिस्ट बनाते समय देखा जायेगा। काउंसेलिंग संबंधित जरूरी जानकारी से हम आपको समय समय पर अवगत कराते रहेंगे।

Official Website: https://itiharyanaadmissions.nic.in/

हरियाणा आईटीआई एड्मिशन 2022 (Haryana ITI 2022) संबंधित सभी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। यदि आप कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

2 thoughts on “हरियाणा आईटीआई एड्मिशन 2022 (Haryana ITI 2022): आवेदन फ़ॉर्म, मेरिट लिस्ट, प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।”

  1. Maine pehle no. Pe fire safety management ki trade ko select kiya tha but mera usme no. nhi aaya jbki usme 48 me se 37seats khali thi, aisa ku

    Reply

Leave a Comment