दिल्ली आई.टी.आई. (Delhi ITI 2022): आवेदन पत्र, पात्रता, मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग व मुख्य तिथियाँ

Delhi ITI (दिल्ली आई.टी.आई.) 2022: दिल्ली सरकार का प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग दिल्ली में विभिन्न आई.टी.आई. कौर्सेस के लिए आवेदन मंगवाता है और तद्पस्चात योग्य अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट के आधार पर आई.टी.आई. सीट का आबंटन होता है। जो अभ्यर्थी दिल्ली में आईटीआई कोर्स में एड्मिशन लेना चाहते हैं वे दिल्ली सरकार के प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन माध्यम से ही होगी। आईटीआई कौर्सेस के लिए आवेदन की प्रक्रिया जून 2022 में प्रारंभ होने की संभावना है। इच्छुक अभ्यर्थी जो 8वीं, 10वीं और 12वीं पास हैं वे दिल्ली आईटीआई एड्मिशन (Delhi ITI Admission 2022) के लिए अपना आवेदन निर्धारित तिथियों के अनुसार कर सकते हैं। यहाँ इच्छुक अभ्यर्थी आई.टी.आई. एडमिशन संबंधित जरूरी जानकारी जैसे एड्मिशन की तिथियाँ, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक योग्यता तथा काउन्सेलिंग आदि के बारे में जान सकते हैं।

सूचना: दिल्ली आईटीआई 2022 के लिए आवेदन पत्र आधिकारिक वैबसाइट पर जून 2022 से ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं। सभी इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले से अपना आवेदन कर लें  सभी अभ्यर्थी आवेदन से पूर्व आवेदन संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

UPDATE: Delhi ITI 2022 application process has been started. The registration schedule has been updated below. Aspirants must submit application form within the specified time frame.

दिल्ली आईटीआई (Delhi ITI 2022): अधिसूचना

  • दिल्ली आईटीआई 2022 के लिए अधिसूचना जून 2022 में जारी होगी, जिसे आधिकारिक वैबसाइट पे जाकर देखा जा सकता है।
  • इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं।
  • सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले विधिवत कर लें। 
  • अभ्यर्थी सभी जरूरी निर्देशों को पढ़ने के बाद अपना आवेदन करें।
  • दिल्ली आईटीआई एप्लिकेशन फ़ॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करें।

दिल्ली आई.टी.आई. (Delhi ITI 2022): महत्वपूर्ण तिथियाँ

प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग दिल्ली अपनी वैबसाइट पर दिल्ली आईटीआई (Delhi ITI 2022) के लिए एड्मिशन शैड्यूल  अपडेट कर दिया है। अभ्यर्थी नीचे दी गयी तालिका में आवेदन संबंधित जरूरी सूचना देख सकते हैं:

Events Dates 2022 (Announced)
Registration of application form/ choice filling 4th July 2022
Closing date of registration and fee submission 31st July 2022
Due date for verification of documents online 2nd August 2022
Due date for choice filling 3rd August 2022
Display of tentative rank 5th August 2022
Online submission of objections by candidates against tentative rank, if any 8th to 9th August 2022
Display of final rank 12th August 2022
Declaration of 1st round seat allotment 18th August 2022
1st round reporting and as per allotted seats list/ fee submission 22nd August to 25th August 2022
Release of vacant seats after first round seat allotment 26th August 2022
Re-shuffling of trades/ ITI 26th August 2022 to 28th August 2022
Display of 2nd round seat allotment result 2nd September 2022
Reporting of the candidates based on 2nd round result 5th September to 8th September 2022
Release of vacant seat position after 2nd round of allotment 9th September 2022
Re-shuffling of trades/ ITI 9th to 11th September 2022
Declaration of 3rd round seat allotment result 14th September 2022
Reporting of the candidates based on 3rd round result 14th to 17th September 2022
Release of vacant seat available after 3rd round of admission 19th September 2022
Re-shuffling of trades/ ITI 19th to 21st September 2022
Announcement of 4th round seat allotment result 26th September 2022
Reporting as per allotted seats list in 4th round 26th to 29th September 2022
Release of vacant seat position after 4th round of allotment 30th September 2022
Re-shuffling of trades/ ITI 30th September to 2nd October 2022
Declaration of 5th round seat allotment result 6th October 2022
Candidates’ reporting as per the result announcement 7th October, 10th October to 12th 2022

दिल्ली आई.टी.आई. (Delhi ITI Admission 2022): पात्रता मानदंड

  • शैक्षणिक योग्यता: जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एड्मिशन के इच्छुक हैं वे कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।
  • जो अभ्यर्थी गैर-इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए 8वीं कक्षा पास होना अनिवार्य होगा I
  • आयु सीमा: सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु अगस्त 2022 के अनुसार 15 वर्ष या अधिक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के सभी उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान होगा।

दिल्ली आई.टी.आई. (Delhi ITI 2022): आवेदन प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी दिल्ली आई.टी.आई. एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वैबसाइट जो की www.itidelhiadmissions.nic.in’ है पर निश्चित तिथियों के अनुरूप कर सकते हैं।
  • वैबसाइट पर जाकर नए पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी को अपना नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि देना होगा।
  • पंजीकरण के बाद आवेदन फ़ॉर्म मांगी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में दिए गए प्रारूप के अनुसार स्कैन की हुई फोटो एवं हस्ताक्षर आवेदन पत्र में अपलोड करने होंगे I
  • अंत में सभी जानकारी को जाँचने के बाद फ़ॉर्म जमा कर दे और भविष्य के उपयोग के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंट ले लें।

दिल्ली आई.टी.आई. काउंसेलिंग (Delhi ITI Counselling 2022)

  • जो अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट की घोषणा के पश्चात योग्य पाये जाते हैं उन्हे दिल्ली आई.टी.आई. काउंसेलिंग 2022 के लिए निर्धारित समय पर आमंत्रित किया जाएगा।
  • सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान अपने समस्त प्रमाण-पत्र काउंसलिंग बोर्ड के समक्ष दिखाने होंगे जिसके सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थी को कॉलेज दाखिला दिया जायेगाI
  • यदि कोई काउंसेलिंग में उपस्थित नहीं होता है तो उस अभ्यर्थी की आवेदन को निरस्त कर दिया जायेगा।

दिल्ली आई.टी.आई. (Delhi ITI 2022): प्रवेश प्रक्रिया

  • दिल्ली आई.टी.आई. के विभिन्न कौर्सेस के लिए आवेदन के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम ऑनलाइन माध्यम के जरिये आधिकारिक वैबसाइट पर अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • जो अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट के आधार पर योग्य पाये जाते हैं उन्हें काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए बुलाया जायेगा।
  • काउंसेलिंग प्रक्रिया के पश्चात जो अभ्यर्थी योग्य पाये जाते हैं वे दिल्ली के आईटीआई संस्थानों में प्रवेश के ले सकते हैं।

Delhi ITI Admission 2022

आधिकारिक वैबसाइट: https://itidelhiadmissions.nic.in/

For any query and help, email at: caohelpline@gmail.com

सभी इच्छुक अभ्यर्थी दिल्ली आईटीआई 2022 प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। हम यहाँ आपको समय समय पर जानकारियाँ उपलब्ध करवाते रहेंगे। यदि आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

13 thoughts on “दिल्ली आई.टी.आई. (Delhi ITI 2022): आवेदन पत्र, पात्रता, मेरिट लिस्ट, काउंसलिंग व मुख्य तिथियाँ”

  1. Delhi iti 2021 रसिस्ट्रेशन फॉर्म कब निकलेगा
    please inform me sir

    Reply
  2. Abhishek aapke achche chances hain. Jab bhi form nikle jarur apply karna. Registration dates jaise hi release hongi ham update kar denge.

    Reply
  3. Delhi iti 2021 रसिस्ट्रेशन फॉर्म कब निकले गा ,plz बता दीजिए गा।

    Reply
  4. क्या बिना नामांकन भरे दिल्ली आइ.टी.आइ मे प्रवेश मिल सक्ता है तो कृपया कर सूचित करे या फिर से वेबसाइट खोलें जी धन्यवाद

    Ph.9868384282,9084802146

    Reply

Leave a Comment