आयुष्मान भारत योजना 2022: आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, सुविधाएँ, रजिस्ट्रेशन कैसे करें

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna): आवेदन प्रक्रिया (Application Form), योग्यता (Eligibility Criteria for Ayushman Bharat/PMJAY), सुविधाएँ (Benefits), रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Apply for Pradhan Mantri Jan Arogya Yojna- PMJAY). 

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (Prime Minister Ayushman Bharat Yojna) जिसे पीएम जन आरोग्य योजना (PMJAY) के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत सरकार का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके तहत देश के सभी गरीब नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया है। आयुष्मान भारत स्कीम को भारत सरकार ने 2018 में माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा लागू कर दी है। PMJAY के अंतर्गत देश के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी परिवारों को सालाना 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया गया है। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा सेवा है जिसके तहत सबसे बड़ी जनसख्या को स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत लाया गया है। PMJAY अथवा Ayushman Bharat Scheme के बारे सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, मिलने वाली सुविधाएँ आदि दी गयी है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2022: PMJAY Highlights

Scheme Name आयुष्मान भारत योजना अथवा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)
Type of Scheme Central Government Scheme
Objective of the scheme Health Cover to poor family of the country
Launch Date 23 सितंबर 2018
Health cover Rs.5 Lakh/per year
Official Website https://pmjay.gov.in/

प्रधान मंत्री आयुष्मान  भारत योजना: Health and Wellness Centres (HWCs)

भारत इस योजना के तहत देश में 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (Health and Wellness Centres) का निर्माण करेगी जिसके की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की हालत में सुधार हो सके। देश में इन सुविधाओं का निर्माण निश्चय ही गरीबों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव के साथ साथ स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुँच भी बनाएगा। Health and Wellness Centres के माध्यम से सरकार माताओं तथा शिशुओं के स्वास्थ्य और गैर संचारी रोग (non-communicable diseases) के लिए सहायता प्रदान करेगी।

इन सेवाओं का एक ही उद्देश्य है जो की गरीबों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुँचाने का है जिससे कि वे बीमारी पर होने वाले खर्चे को बचा सकें। स्वास्थ्य के प्रति लोगों सचेत करना, रोकथाम और स्वस्थ जीवन जीने के लिए लोगो को प्रेरित करना भी इस चिकित्सा केन्द्रो का काम होगा।

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) 2022

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को PMJAY (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojna) के नाम से भी जानते हैं। इस योजना का भारत के माननीय प्रधान मंत्री ने वर्ष 2018 में उद्घाटन किया। जैसा कि हमने ऊपर बताया यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा सेवा है जिसके अंतर्गत देश की करीब 10 करोड़ परिवार आयेंगे और इसका लाभ ले सकेंगे। भारत की करीब 80 से 90% जनता स्वास्थ्य बीमा सेवाओं से अनभिज्ञ है या फिर जानकारी होने के बाद भी स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं है। इसलिये भारत सरकार का यह कदम एक स्वस्थ भारत के ओर जाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सभी वित्तीय राशि भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी जबकि इसे लागू करने के लिए राज्य सरकार और भारत सरकार मिलकर काम करेंगे।

आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) 2022: Important Facts

  • Pradhan Mantri Jan Arogya Yojna (PMJAY) दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा सेवा जिसे भारत सरकार द्वारा संचालित किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा हर योग्य परिवार को मुहैया कराया जायेगा। वे किसी भी सरकारी तथा गैर सरकारी हॉस्पिटल जो कि पैनल में है, में अपना इलाज करा सकते हैं।
  • PMJAY के तहत देश के करीब 10 करोड़ परिवारों (50 करोड़ लोग) इस बीमा राशि का लाभ होगा।
  • PMJAY उन सभी लोगों को इसके अंतर्गत आते हैं, नगदीरहित (cashless) स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करता है।
  • इस योजना का उद्देश्य लोगों के जीवन में स्वास्थ्य सेवाओं में होने वाले खर्चे को कम करना है जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।
  • इस योजना में, हॉस्पिटल में भर्ती होने से 3 दिन पहले तथा डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का खर्चा शामिल है।
  • इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमे परिवार के सदस्यों कि संख्या, उनकी उम्र तथा उनका लिंग आदि बातों के लिए को सीमा नहीं है। अतः परिवार में जितने भी सदस्य हों, वे सभी इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।
  • इस बीमा योजना का लाभ देश के किसी भी राज्य में ले सकते हैं और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर भी ले सकते हैं।
  • PMJAY में पहले से चल रही बीमारी का भी इलाज किया जा सकता है।

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojna (PMJAY)

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ: PMJAY Benefits

  • प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत आने वाले परिवार साल में 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • योग्य व्यक्ति अथवा परिवार नगदीरहित (cashless) स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • परिवार का कोई भी सदस्य और संपूर्ण परिवार साल में 5 लाख का स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • परिवार के सदस्य या परिवार में महिला और पुरुषों की संख्या, या उनकी उम्र की कोई सीमा नहीं है।
  • पहले से चल रही बीमारियों का भी इस योजना के अंतर्गत इलाज किया जा सकता है।
  • यदि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं तो भी आप इस योजना का लाभ नियमानुसार ले सकते हैं।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना योग्यता (Eligibility for Ayushman Bharat Scheme or PMJAY)

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) में योग्य परिवारों की खोज के लिए भारत सरकार में Socio-Economic Caste Census (SECC) database का उपयोग किया है। जो भी लोग ये जानना चाहते हैं की वे इस स्कीम का लाभ पाने के लिए योग्य हैं या नहीं वे नीचे दिये गए तरीकों से अपनी योग्यता जाँच कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) की आधिकारिक वैबसाइट पर जाएँ। PMJAY की आधिकारिक वैबसाइट pmjay.gov.in है।
  • वैबसाइट के मुख पेज पर “AM I Eligible” का विकल्प दिखायी देगा। दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया लॉगिन पेज खुल जाएगा। पेज में दी गयी सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • यहाँ यह बताना जरूरी है की प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार के आवेदन की आवश्यकता नहीं है।
  • भारत सरकार के पास पहले से डेटाबेस है जिसके माध्यम से लोगों को यह सुविधा दी जायेगी।
  • आप वैबसाइट पर मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करके अपनी योग्यता चेक कर सकते हैं।
  • यदि आपका परिवार PMJAY योजना के अंतर्गत आता है तो आप पैनल में दिये गए अस्पतालों में अपना उपचार करा सकते हैं और 5 लाख रुपये तक की राशि का लाभ ले सकते हैं।

प्रधान मंत्री आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) के लिए कैसे आवेदन करें?

यदि आप गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो भी आपको चिंता करने की बात नहीं है। आप आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिये गए तथ्यों को ध्यानपूर्वक पढ़ें:

  • PMJAY योजना में अपना नाम पंजीकृत करने के लिए आपको जन सेवा केंद्र (CSC) में जाना होगा। अपने सारे मूल दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेके जाएँ।
  • जन सेवा केंद्र (CSC) सभी दस्तावेजों का सत्यापन करेगा और तद्पश्चात ही पंजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा।
  • पंजीकरण होने के बाद, करीब 10 से 15 दिनो में आपको जन सेवा केंद्र की तरफ से आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड दिया जायेगा जिसके माध्यम से आप इस स्कीम का लाभ ले सकेंगे।
  • यदि किसी प्रकार की सहायता चाहते हैं आप PMJAY के हेल्पलाइन नंबर्स पर कॉल कर सकते हैं।

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) हेल्पलाइन नंबर: 14555/1800111565

Official Website: https://pmjay.gov.in/

Leave a Comment