बिहार ITI प्रवेश परीक्षा (Bihar ITI 2022): हिन्दी में प्रवेश संबंधित जानकारी यहाँ से प्राप्त करें

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी योग्यतानुसार अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन 5 अप्रैल आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें। प्रवेश संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए अधिसूचना अथवा इन्फॉर्मेशन बुलेटिन ठीक से पढ़ लें। इस संबंध में जरूरी जानकारी अधिसूचना जारी होने के उपरांत यहाँ दी जायेगी।

बिहार संयुक्त परीक्षा परिषद जो की बिहार सरकार अधीन कार्य करती है, हर साल आईटीआई संयुक्त परीक्षा का आयोजन करती है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य राज्य में आईटीआई कौर्सेस के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना। इच्छुक अभ्यर्थी 10वीं के बाद विभिन्न कौर्सेस में योग्यता के आधार पर ITI कोर्स का चयन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल होंगे वे ITI कोर्स में दाखिला लेने के योग्य होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी जो Bihar ITICAT 2022 में बैठना चाहते हैं वे आवेदन फ़ॉर्म भरने से पहले शैक्षणिक योग्यता तथा आयु सीमा भली भांति जाँच लें। आवेदन पत्र मार्च या अप्रैल माह में ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं। यहाँ बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2022 संबंधी सभी मुख्य बिंदुओं जैसे परीक्षा अधिसूचना, आवेदन पत्र, योग्यता एवं प्रवेश प्रक्रिया आदि पे प्रकाश डाला गया है।

बिहार आईटीआई (Bihar ITICAT 2022): अधिसूचना जारी

  • बिहार आईटीआई 2022 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी हो चुकी है।
  • आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से 5 अप्रैल से भरे जा रहे हैं। योग्य छात्र अपना आवेदन अंतिम तिथि जो की 2 मई 2022 तक कर सकते हैं।
  • इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन फ़ॉर्म अंतिम तिथि से पहले विधिवत भर लें। आवेदन पत्र के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • बिहार आईटीआई (ITICAT 2022) परीक्षा संभवतः जून महीने में होगी।
  • सभी अभ्यर्थी परिषद की आधिकारिक वैबसाइट से इन्फॉर्मेशन बुलेटिन डाउन लोड करके सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ठीक से पढ़ लें। आधिकारिक वैबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।

बिहार आईटीआई 2022 (Bihar ITI 2022): मुख्य तिथियाँ

अभ्यर्थी नीचे दी गयी तालिका में महत्वपूर्ण तिथियों को अवलोकन कर सकते हैं। आवेदन पत्र नियमानुसार दी गयी तिथियों के अनुरूप ही होना चाहिए:

परीक्षा विवरण दिनांक
आवेदन भरने की आरंभिक तिथि (online registration) 5 अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि (Last date of online registration) 2 मई 2022
आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 3 मई 2022
एप्लिकेशन फ़ॉर्म में त्रुटि सुधार 4 से 7 मई 2022
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि 17 मई 2022
प्रवेश परीक्षा की तिथि 29 मई 2022
परीक्षा परिणाम की घोषणा जून 2022

बिहार आई.टी.आई. प्रवेश परीक्षा 2022: आवेदन पत्र

बिहार ITI प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आवेदन पत्र परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। सभी अभ्यर्थी निश्चित तिथि व समयान्तराल के अंतर्गत ही ऑनलाइन फ़ॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र संबंधी निम्न बिंदुओ को ध्यानपूर्वक पढ़े:

  • सर्वप्रथम सभी अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट से परीक्षा की अधिसूचना को प्राप्त करके ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • योग्यता सभी तथ्यों को ध्यानपूर्वक जाँच लें और तद्पश्चात ही आवेदन के लिए जाएँ।
  • ध्यान रहे कि आवेदन पत्र 5 अप्रैल से 2 मई 2022 तक निर्धारित तिथियों में ही भरे जा सकते हैं।
  • आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता आदि को सही सही भरें।
  • आवेदन पत्र के साथ स्कैन की हुयी फोटो तथा हस्ताक्षर भी सलग्न करने होंगे।
  • सभी अभ्यर्थी आवेदन करते समय आवेदन शुल्क जमा करना ना भूलें अन्यथा आपका आवेदन अपूर्ण माना जायेगा।

बिहार आईटीआई (Bihar ITI 2022): पात्रता मानदंड

सभी अभ्यर्थियों को ITI के किसी भी कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले इस बात से अवगत होना चाहिए की वे उस कोर्स के लिए जरूरी मानदंड पूरे करते हैं या नहीं। इसलिये हम आपको यह सुझाव देंगे की आवेदन करने से पहले एक बार भालिभांति योग्यता संबंधी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और तब आवेदन के लिए जाएँ। छात्र नीचे दी गयी जानकारी के अनुरूप अपनी योग्यता सुनिश्चित कर सकते हैं।

राष्ट्रीयता

  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो।
  • वो जिनके माता पिता बिहार के स्थायी निवासी हैं।
  • जिनके माता पिता बिहार सरकार के कर्मचारी हों।
  • केंद्रीय कर्मचारी जो बिहार में कार्यरत हैं उनके बच्चे आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

  • तकनीकी कौर्सेस के लिए अभ्यर्थी को 10वीं में गणित, भौतिकी व रसायन विज्ञान के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी ने कम से कम 35% अंक प्राप्त किए हों।
  • जो 10वीं में पढ़ रहे होंगे वे भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

  • 1 अगस्त 2022 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए।
  • मैकेनिक ट्रैक्टर, मोटर वेहिकल ट्रेड के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए जबकि उच्चतम आयु की कोई सीमा नहीं है।

नोट: सभी अभ्यर्थी शारीरिक व मानसिक रूप से भी स्वस्थ होने चाहिए।

बिहार आईटीआई 2022 परीक्षा पैटर्न

बिहार आईटीआई 2022 परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न की जानकारी होना जरूरी है क्यूंकी जानकारी के माध्यम से आप परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

  • परीक्षा में एक ही पेपर होगा जिसमे सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रूप में होंगे।
  • पेपर में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएँगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा।
  • प्रश्नपत्र कुल 300 अंको का होगा।
  • परीक्षा की कुल अवधी दो घंटे व पंद्रह मिनट (2.15 hours) होगी।
  • सामान्यतः प्रश्न 10वीं स्तर के सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और गणित से पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है अर्थात किसी प्रश्न के गलत जवाब के लिए अंक नहीं काटे जाएँगे।

Bihar ITICAT Exam Pattern

बिहार आईटीआई प्रवेश पत्र (Bihar ITI Admit Card)

परीक्षा के एक या दो हफ्ते पहले सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र विभाग द्वारा जारी कर दिये जाएँगे जोकि बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी आराम से अपने आवेदन पत्र को वैबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी का नाम, परीक्षा का नाम, दिनांक, परीक्षा स्थल आदि विवरण दिया होगा। परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन पत्र ले जाना अनिवार्य है।

बिहार आईटीआई (Bihar ITI 2022): परीक्षा परिणाम

  • Bihar ITI 2022 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गए हैं, जो की आधिकारिक वैबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।
  • छात्र आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
  • जो छात्र परीक्षा परिणाम के आधार पर सफल होंगे, उन्हे काउन्सेलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जायेगा।
  • काउन्सेलिंग के दौरान अभ्यर्थी के आरिजिनल डॉक्युमेंट्स को देखा जायेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की जो जानकारी अभ्यर्थी ने आवेदन भरते समय दी वह सही है या नहीं।
  • काउन्सेलिंग के उपरांत ही अभ्यर्थी अपने एच्छिक संस्थान में प्रवेश ले सकेंगे।

आधिकारिक वैबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Bihar ITICAT 2022

सभी इच्छुक अभ्यर्थी यदि परीक्षा संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। 

24 thoughts on “बिहार ITI प्रवेश परीक्षा (Bihar ITI 2022): हिन्दी में प्रवेश संबंधित जानकारी यहाँ से प्राप्त करें”

Leave a Comment