हिमाचल प्रदेश आईटीआई (Himachal Pradesh ITI 2022): आवेदन पत्र, मेरिट लिस्ट, प्रवेश प्रक्रिया के जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।

हिमाचल प्रदेश आईटीआई (HP ITI 2022) प्रवेश प्रक्रिया के लिए अधिसूचना ऑनलाइन जारी होगी। उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं तकनीकी शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश अपनी आधिकारिक वैबसाइट पर नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है। जो भी छात्र या छात्राएं आईटीआई कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं वे अपना आवेदन दिये गए समय के अनुसार कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में  कई आईटीआई के संस्थान हैं जहाँ विभिन्न विधाओं में तकनीकी कोर्स कराये जाते हैं। उम्मीदवार अपनी योग्यतानुसार उचित कोर्स के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फ़ॉर्म भरने के लिए कम से कम 14 वर्ष के आयु होनी चाहिए तथा अभ्यर्थी 10वीं/12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार को निर्धारित आवेदन फीस का भुगतान करना आवेदन को पूर्ण करने के लिए। यहाँ हम आपको हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2022 (Himachal Pradesh ITI 2022) प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

हिमाचल प्रदेश आईटीआई (Himachal Pradesh ITI 2022)

हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2022 (HP ITI Admission 2022) के लिए आवेदन के इच्छुक सभी अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले संपूर्ण जानकारी एकत्र कर लें। सभी योग्यता मानको को ध्यानपूर्वक देख लें। सभी एड्मिशन मेरिट लिस्ट क आधार पर होंगे। नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें:

  • हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2022 के आवेदन की प्रक्रिया मई 2022 से शुरू होगी।
  • सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन जून 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
  • आवेदन करने से पूर्व सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। 

हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2022: महत्वपूर्ण तिथियाँ

हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2022 प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू होगी। नीचे दी गयी जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी अपना आवेदन अंतिम तिथि से पूर्व कर सकते हैं:

Name of the Events Dates (Tentative)
Application for availability मई 2022
Last date for choice filling and depositing fee through online mode (net banking etc.) जून 2022
Verification of sports certificates at designated centre/ institutes and Communication of Sports Credits to Counselling Committee at Directorate Level
Communication of Sports Credits to the concerned authority by Counselling Committee at District Level Designated Institute
First Round Seat Allotment
Seat Allotment (First Round)
Reporting by the candidates to the allotted ITIs along with original documents
Display of Vacant Seats after 1st round of Counselling
Second Round Seat Allotment
Choice filling process
Seat allotment (Second Round)
Candidates’ reporting to the allotted institute with original certificates
Display of Vacant Seats after 2nd round allotment
Third Round Seat Allotment
New/ Other State candidates can also apply for vacant Seats
Last date of depositing fee and revision/ filling of choices as per the vacant seats for 3rd round
Seat allotment result
Reporting by the selected candidates to the allotted institutes along with original certificates
Display of Vacant Seats after 3rd round of Counselling
Spot Round Admission
Spot Admission at institute level (Submission of the consent) including fresh candidates
Candidates having matriculation marks greater than 70%
Candidates having matriculation marks above 55% to 70%
Applicant having matriculation marks: pass percentage to 55%
Those having matriculation marks pass percentage to above

हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2022 आवेदन पत्र

हिमाचल प्रदेश में आईटीआई एड्मिशन 2022 (HP ITI 2022) के लिए एप्लिकेशन फ़ॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएँगे। आवेदन फ़ॉर्म दी गई तिथियों के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से भरे जा रहे हैं। आवेदन फ़ॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन लिंक नीचे दिया गया है। सभी अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2022 की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आप अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। एप्लिकेशन फ़ॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरें। एप्लिकेशन फीस को नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से भरें। आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही सही भरने के पश्चात फ़ॉर्म सबमिट कर लें और आवेदन पत्र का एक प्रिन्ट आउट ले लें।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 350/- रुपये शुल्क के रूप में अदा करने होंगे।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार केवल 250/- रुपये का भुगतान करें।
  • सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जायेगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आप उसकी रिसीप्ट का प्रिन्ट लेके सुरक्षित रख लें।

Himachal Pradesh ITI 2022: योग्यता मानक

आयु सीमा

  • अभ्यर्थी की आयु कम से कम 14 साल की होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी नीचे दी गयी तालिका से विभिन्न कोर्स तथा उनके लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

कोर्स का नाम

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कोर्स की अवधि
फिटर (Fitter) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
मशीनिस्ट (Machinist) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
इलेक्ट्रिशियन (Electrician) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
एलेक्ट्रोनिक मैकेनिक (Electronics Mechanic) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
ड्राफ्ट्समैन (मैकानिकल) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
टूल & डाइ मेकर 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
रेडियोलोजी टेकनीसियन (Radiology Technician) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
वायरमैन (Wireman) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
मैकेनिक (मोटर वाहन) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
पेंटर जनरल 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
टेकनीसियन पावर एलेक्ट्रोनिक सिस्टम 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
मैकेनिक (रेफ्रीजेरसन और एयर कंडीशनर) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
सूचना और प्रसारण तकनीक सिस्टम मैंटेनेंस 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
इन्फॉर्मेशन टेक्नालजी (Information Technology) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा दो साल (चार सेमेस्टर)
मैकेनिक औटो इलैक्ट्रिकल अँड इलेक्ट्रॉनिक्स

(Mechanic Auto Electrical and Electronics)

10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर

(Plastic Processing Operator)

10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
कार्पेंटर (Carpenter) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
मेकेनिक डीजल इंजिन (Mechanic Diesel Engine) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
मैकेनिक ट्रैक्टर (Mechanic-Tractor) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
मेसन (बिल्डिंग कन्स्ट्रकशन)

Mason (Building Constructor)

10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
वेल्डर (पाइप) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
प्लंबर (Plumber) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
मैकेनिक मोटर साइकल (Mechanic Motor Cycle) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
सर्वेयर (Surveyor) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
शीट मेटल वर्कर (Sheet Metal Worker) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
इनटिरियर डेकोरेशन और डिज़ाइनिंग (Interior Decoration and Designing) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
कम्प्युटर हार्डवेर & नेटवर्क मेंटेनेन्स (Computer Hardware & Network Maintenance) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
इंडस्ट्रियल पेंटर (Industrial Painter) 10वीं पास (गणित व विज्ञान विषयों क साथ) अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
फ़ूड प्रॉडक्शन जनरल

(Food Production General)

10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
सीविग टेक्नालजी

(Sewing Technology)

10वीं पास हिन्दी विषय के साथ ओर समकक्ष (हिन्दी में पास होना अनिवार्य है) एक साल (दो सेमेस्टर)
फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट (Front Office Assistant) 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
सेक्रेटरियल प्रैक्टिस इंग्लिश (Secretarial Practice English) 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
बेसिक कोसमेटोलोजी (Basic Cosmetology) 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
कम्प्युटर ऑपरेटर और प्रोग्राम असिस्टेंट(Computer Operator and Programming Assistant) 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
हाउस कीपर (House Keeper) 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
डिजिटल फोटोग्राफर (Digital Photographer) 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर (Desk Top Publishing Operator) 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा एक साल (दो सेमेस्टर)
स्टेनोग्राफी & सेक्रेटरियल असिस्टेंट इंग्लिश (Stenography & Secretarial Assistant English) 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा

एक साल (दो सेमेस्टर)

हिमाचल प्रदेश आईटीआई (HP ITI 2022): मेरिट लिस्ट

एड्मिशन के लिए छात्रों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायगा। संबंधित विभाग के अधिकारी छात्रों द्वारा जमा किए गए हिमाचल प्रदेश आईटीआई (Himachal Pradesh ITI 2022) आवेदन पत्रों का सही सही मूल्यांकन के पश्चात ही मेरिट लिस्ट बनाएगी और आधिकारिक वैबसाइट (official website) पर जारी करेगी। 10वीं तथा 12वीं कक्षा के अंको को मेरिट लिस्ट बनाने के लिए प्रयोग में लिया जायेगा। अभ्यर्थी अपना नाम मेरिट लिस्ट आधिकारिक वैबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश आईटीआई (Himachal Pradesh ITI 2022) काउंसलिंग

जो छात्र हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2022 मेरिट लिस्ट के आधार पर योग्य पाये जाते हैं वे काउंसलिंग के प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आधिकारिक वैबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी। काउंसेलिंग के प्रक्रिया विभिन्न चरणों में पूरी की जायेगी जब तक कि सारी सीटें भर नहीं जाती। एड्मिशन पर अंतिम फैसला लेने से पहले अभ्यर्थी के सभी आरिजिनल डॉक्युमेंट्स जांचे जाएँगे। इसीलिये अपने सभी डॉक्युमेंट्स सुरक्षित रखें। सीट अलॉट्मेंट के बाद अभ्यर्थी को दिये गए निर्देशों के अनुसार आबंटित कॉलेज में उपस्थित होना है।

Official Website: http://www.hptechboard.com/

हिमाचल प्रदेश आईटीआई 2022 (Himachal Pradesh ITI 2022) प्रवेश संबंधित सभी जरूरी सूचनाओं के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Leave a Comment