Jharkhand B.Ed.

Jharkhand B.Ed. 2021- 22: झारखंड बी.एड. 2021 आवेदन पत्र, योग्यता, परीक्षा तिथि

Jharkhand B.Ed. 2021: झारखंड बी.एड. 2021 परीक्षा के लिए संबंधित विभाग जो की झारखंड सयुंक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड अधिसूचना जारी करेगा। झारखंड बी.एड. 2021 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से 25 फ़रवरी 2020 से शुरू हो चुके थे किन्तु भरे covid1 महामारी के कारण आवेदन प्रक्रिया को कुछ दिनो के लिए रोक दिया गया था। आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू हो चुकी है, सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 3  जून से लेकर 15 जून 2020 तक विधिवत कर लें। प्रवेश केवल और केवल मेरिट के आधार पर ही होगा। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेगा वे सभी झारखंड राज्य में विभिन्न बी.एड. संस्थानों (Government/Government Aided/Self-financed and recognized Private Institutes) में सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए योग्य होंगे।

आवेदन से पूर्व सभी अभ्यर्थी योग्यता मानक (eligibility criteria) ठीक से जाँच लें और उसके बाद ही आवेदन करें। सभी अभ्यर्थी यह जान लें कि राज्य में 85% बी.एड. सीट झारखंड राज्य स्तिथ विश्वविद्यालयों से उत्तीर्ण छात्रों के लिए होंगी और अन्य 15% सीटें खुली रहेंगी। नीचे झारखंड बी.एड. 2021 परीक्षा संबंधित जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा प्रारूप आदि दी गयी है।

Jharkhand B.Ed. 2021-22: अधिसूचना

  • झारखंड सयुंक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने Jharkhand B.Ed. Exam 2021 के लिए अधिसूचना अभी तक जारी नहीं की है।
  • झारखंड बी.एड. 2021 परीक्षा के लिए आवेदन मार्च के अंत तक शुरू हो सकते हैं।
  • सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन माध्यम से नियमानुसार कर सकते हैं।

Jharkhand B.Ed. Entrance Exam 2021-22: Highlights

परीक्षा का नाम झारखंड बी.एड. प्रवेश परीक्षा
परीक्षा स्तर राज्य स्तर
परीक्षा आयोजक झारखंड सयुंक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB)
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम
आवेदन फ़ॉर्म भरने के तिथि
आवेदन कि अंतिम तिथि
परीक्षा की तिथि
परीक्षा अवधि 2 घंटे
परीक्षा प्रारूप ऑनलाइन
आधिकारिक वैबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in
ई-मेल jceceboard@gmail.com
हेल्पलाइन नंबर फोन: 91-9264473893, 9264473891

झारखंड बी.एड. (Jharkhand B.Ed. 2021-22): Important Dates

अधिसूचना जारी होने की तिथि मार्च 2021
आवेदन फ़ॉर्म भरने की तिथि मार्च 2021
आवेदन की अंतिम तिथि मई 2021
प्रवेश पत्र जारी होगा मई 2020
परीक्षा तिथि जून 2021
परीक्षा परिणाम जुलाई 2021

Eligibility Criteria

  • Science/Social Science/ Commerce/Humanities विषयों में 50% अंको के साथ स्नातक (Bachelor’s Degree)/स्नातकोत्तर (Master’s Degree) होना चाहिए।
  • विज्ञान तथा गणित विषयों में 55% अंको के साथ Bachelor’s in Engineering or Technology अथवा समकक्ष योग्यता।
  • अभ्यर्थी को एक दिए गए विषयों में से एक विषय का चयन करना होगा जो की उसने स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में पढ़ें हों।
  • चुने गए विषय को ही बी.एड. में teaching subject माना जायेगा।
  • बी.एड. कोर्स में आवेदन के लिए Graduation/Postgraduation उत्तीर्ण वर्ष का कोई प्रतिबंध नहीं है।

झारखंड बी.एड. 2021 आवेदन (Application Form)

  • झारखंड बी.एड. 2021 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं।
  • ऑनलाइन एप्लिकेशन फ़ॉर्म के लिए आधिकारिक वैबसाइट http://jharkhand.gov.in है।
  • एप्लिकेशन फ़ॉर्म 25 फरवरी 2020 से ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि जो की 15 जून 2020 है, का इंतजार न करें।
  • दी गयी वैबसाइट के homepage पर Online Form “B.Ed. Entrance Competitive Examination-2020” बटन पर क्लिक करें।
  • अब दिये गए निर्देशों के अनुसार एप्लिकेशन फ़ॉर्म भरें।
  • पासपोर्ट फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर और बायें हाथ का अंगूठे का निशान स्कैन करके निर्देशों के अनुसार अपलोड करें।
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फ़ॉर्म को सबमिट कर दें।
  • फ़ॉर्म सबमिट करने का बाद प्रिन्ट लेना न भूलें।

Application Fee

Category Fee
General Category Rs.1000/-
BC-I/BC-II (of Jharkhand State) Rs.750/-
SC/ST/Female candidate (of Jharkhand State) Rs.500/-
  • आवेदन शुल्क का भुगतान अनिवार्य है। शुल्क ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से अदा किया जा सकता है।
  • एक बार शुल्क भुगतान करने पर यह किसी भी प्रकार से वापस नहीं किया जायेगा।

एप्लिकेशन फ़ॉर्म के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exam Pattern

  • झारखंड बी.एड. 2020 परीक्षा में बहू विकल्पीय प्रश्न (objective type questions) पूछे जाएँगे।
  • प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएँगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है अतः हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक कट लिए जाएँगे।
विषय प्रश्न अंक
Language Proficiency (Hindi ) 15 15
Language Proficiency (Hindi ) 15 15
Teaching Aptitude 40 40
Reasoning 30 30
Total 100 100

झारखंड बी.एड. एड्मिट कार्ड (Admit Card)

  • एड्मिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी आधिकारिक वैबसाइट पे जाके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एड्मिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि आदि जानकारी दी होगी।
  • एड्मिट कार्ड डाउन लोड करके उसका प्रिन्ट लें और परीक्षा के दिन अवश्य साथ में रखें अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

Jharkhand B.Ed. 2021 Result

झारखंड सयुंक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड Jharkhand B.Ed. 2021 परीक्षा का आयोजन करने के बाद परीक्षा परिणाम तैयार करेगा और उसके बाद परीक्षा परिणाम ऑनलाइन माध्यम से घोषित कर दिया जायेगा। अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जो अभ्यर्थी झारखंड बी.एड. 2021 रिज़ल्ट के आधार पर उत्तीर्ण होंगे वही बी.एड. कोर्स में प्रवेश हेतु योग्य होंगे। रिज़ल्ट प्राप्त करने के बाद उसका प्रिन्ट लेलें तथा आगे दिये गए निर्देशों के अनुसार ही कार्यवाही करें।

Jharkhand B.Ed. 2021

Jharkhand B.Ed. 2021 प्रवेश संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

View Comments