Covid Vaccine for Children in India: Trial Started, बच्चों के लिए जल्द आ सकती है वैक्सीन, यहाँ देखे इस संबंध में जरूरी जानकारी

Covid Vaccine for Children in India: कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देख के पूरी दुनिया सहमी हुयी है, लोगों नें अपने परिवार जनों को खोया है। हर देश इस समय वैक्सीन लगाने पे ज़ोर दे रहा है फिर भी यह वायरस बार बार अपना रूप बदल रहा है और लोगों को इनफेक्ट कर रहा है। दूसरी लहर के बाद विशेषज्ञ अभी से ही तीसरी लहर के प्रति सचेत कर रहे हैं और कह रहे हैं कि तीसरी लहर और भी घातक हो सकती है। तीसरी लहर का बच्चों पर ज्यादा असर होने की संभावना है और पूरी दुनिया समेत भारत के लिए भी यह चुनौती है। सबसे बड़ी बात यह है कि अभी बच्चों के लिए अभी तक कोई भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। हालांकि दुनियाभर में प्रयोग चल रहे हैं और उम्मीद है कि जल्दी ही बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। भारत बायोटेक द्वारा कोवक्सिन का देश में बच्चों में परीक्षण शुरू हो चुका है और जल्द ही डेटा के माध्यम से यह पता चल जायेगा कि यह कितना कारगर है। अगर बच्चों पर यह वैक्सीन सफल रहती है तो हम उम्मीद कर सकते हैं जल्दी ही भारत भी बच्चों का कोरोना टीका कारण शुरू हो सकता है।

Corona Vaccine for kids in India: बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन

जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि भारत सरकार ने भी बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का परीक्षण शुरू कर दिया है और इसके नतीजे आने के बाद फिर कोई निर्णय लिया जायेगा। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंसन ने भी 12 से 15 साल के बच्चों पर वैक्सीन लगाने के लिए पैरवी की है। हालांकि बच्चों की कोविड वैक्सीन को लेकर पैरेंट्स आशंकित है, उन्हे अपने बच्चों पर इसके साइड एफ़्फ़ेक्ट्स को लेकर चिंता है।

Covishield vs Covaxin: Better Vaccine

How vaccine will work on Children: बच्चों पर वैक्सीन का प्रभाव

Pfizer-BioNTech ने अभी हाल में ही कुछ डाटा उपलब्ध करवाया है जिसके अनुसार उनकी वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों पर ठीक तरह से काम कर रही है। अमेरिका में 12 से 15 साल के बच्चों पर Pfizer की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया गया जिसका परिणाम काफी अच्छे रहे। बच्चों पर भी वैक्सीन ने अच्छी तरह से काम किया और उनके शरीर में ऐंटीबॉडी बने और उनका इम्यून रेस्पोंस भी 16 से 25 साल के लोगों जैसा था। और यह परिणाम काफी उत्साहजनक हैं।

Bharat Biotech ने भी भारत में बच्चों पर अपने वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है जिसका डाटा जल्द ही अध्ययन किया जायेगा और देखा जायेगा कि वैक्सीन क्या बच्चों पर क्या रेस्पोंस रहा। यदि ये ट्रायल सफल होते हैं तो यह भारत के लिए बहुत ही खुशी की बात होगी कि एक स्वदेशी वैक्सीन भी दुनिया की किसी भी वैक्सीन से पीछे नहीं है।

Why vaccine is important for children?

कोरोना वायरस के पहली लहर के अध्ययन ये बात सामने आई कि पहले लहर में बच्चे कम बीमार पड़े परंतु कोरोना के दूसरी लहर ने बच्चों पर इसका गहरा असर डाला है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में संक्रमित हुये कुल लोगों का 12 प्रतिशत 20 साल से कम लोग हैं।

यहाँ यह बताना आवश्यक है कि कोरोना से बच्चों को ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ परंतु कुछ बच्चों में ठीक होने बाद मल्टीसिस्टम सिंड्रोम हो गया है। विशेषज्ञो के अनुसार वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए।

रिस्क कम है फिर भी वैक्सीन लगानी चाहिए|

ऐसे देखा गया है कि बच्चों में कोविड के गंभीर लक्षण नहीं आए हैं और अगर आयें हैं तो वे बहुत ही कम हैं। दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना की तीसरी लहर को लेके आगाह कर रहे हैं और बता रहे हैं कि इससे सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होंगे। यही देखते हुये बच्चों का वैक्सीनेसन जरूरी हो जाता है। इसलिये हम यहाँ यह सुझाव देना चाहते हैं कि बच्चों के लिए जब भी वैक्सीन उपलब्ध होगी उसे जरूर लगवाएँ।

Covid Vaccine for kids in India: लोगों के सवाल तथा आशंकाएँ

बच्चों को वैक्सीन कब लगवाएँ और कैसे रजिस्ट्रेशन करें?

बच्चों के लिए वैक्सीन अभी तक आई नहीं है। कुछ कंपनियों ने ट्रायल शुरू कर दिया आने वाले दिनों में बच्चों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।

कोरोना के टीके के बाद यदि कोई समस्या होती है तो क्या करें?

कोरोना का टीका लगाने के बाद यदि कोई गभीर समस्या होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। सरकार द्वारा दी गयी हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 तथा ईमेल आईडी nvoc2019@gov.in पर सहायता माँग सकते हैं।

कोरोना का टीका लगाने के लिए क्या करना होगा?

कोरोना का टीका लगाने के लिए कोविन ऐप/आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और स्लॉट बुक करना होगा। हालांकि अब वैक्सीनेसन सेंटर पर जाके भी वैक्सीन लगा सकते हैं।

यदि किसी को कोविड हो गया तो वो कब वैक्सीन लगवाएँ?

सरकार की नई गाइड लाइन के मुताबिक यदि किसी को कोविड का संक्रमण हो गया है तो ऐसे व्यक्ति को कम से कम तीन महीने बाद वैक्सीन लगायी जायेगी।

क्या वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना नहीं होगा?

वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना संक्रमण हो सकता है क्यूंकी ये वायरस लगातार परिवर्तित हो रहा है। हालांकि वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना के गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है। वैक्सीन मृत्युदर रोकने में बहुत ही सहायक है अतः सभी लोगों को वैक्सीन लगानी जरूरी है।

वैक्सीन संबंधित सभी जानकारियों के लिए सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। याद रहे कि जब तक सभी सुरक्षित नहीं होंगे तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है।

Leave a Comment