MP ITI 2022 Admission in Hindi: आवेदन पत्र, योग्यता, काउंसेलिंग प्रक्रिया आदि जानकारी यहाँ प्राप्त करें

एमपी आईटीआई (MP ITI 2022) एड्मिशन: आवेदन पत्र, योग्यता, काउंसेलिंग, महत्वपूर्ण तिथियाँ यहाँ चेक करें। MP ITI 2022 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मई 2022 से शुरू हो सकती है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन अंतिम तिथि तक कर सकते हैं।

कौशल विकास निदेशालय, मध्य प्रदेश द्वारा राज्य में आईटीआई में डिप्लोमा कौर्सेस के लिए आवेदन पत्र माँगे जाते हैं। सभी इच्छुक अभ्यर्थी जो आईटीआई के विभिन्न डिप्लोमा कौर्सेस में प्रवेश लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वैबसाइट पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। एमपी आईटीआई 2022 प्रवेश प्रक्रिया के लिए अधिसूचना ऑनलाइन माध्यम से जारी हो चुकी है जिसका विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है। आवेदन पत्र भरने से पहले सभी अभ्यर्थी अपने योग्यता सुनिश्चित कर लें। सर्वप्रथम आप आधिकारिक विज्ञापन अथवा अधिसूचना डाउनलोड कर लें और सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन फ़ॉर्म भरने की तिथियाँ, आवेदन शुल्क, योग्यता मापदंड और प्रवेश प्रक्रिया आदि ध्यानपूर्वक पढ़ लें। यहाँ हमने आपकी सहायता के लिए एमपी आईटीआई (MP ITI 2022) प्रवेश संबंधित जानकारी इस लेख में दी है।

MP ITI 2022 Admission Dates

एमपी आईटीआई एड्मिशन (MP ITI Admission 2022) संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ नीचे दी गयी तालिका में दी गयी हैं। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जुलाई 2022 से आरंभ होगी। आवेदन की अंतिम तिथि से पहले सभी अभ्यर्थी अपना आवेदन कर लें।

आवेदन पत्र भरने कि प्रारम्भिक तिथि मई 2022
आवेदन फ़ॉर्म भरने की अंतिम तिथि जून 2022
पहली मेरिट लिस्ट की घोषणा जुलाई 2022
दूसरी मेरिट लिस्ट की घोषणा जुलाई 2022
शैक्षणिक शत्र की शुरुआत अगस्त 2022

एमपी आईटीआई (MP ITI 2022) आवेदन पत्र

एमपी आईटीआई आवेदन पत्र संबंधित जानकारी नीचे दी गयी है, कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें:

  • आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वैबसाइट iti.mponline.gov.in पर भरा जा सकता है।
  • एप्लिकेशन फ़ॉर्म भरने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जाँच लें।
  • आवेदन पत्र में सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, पता आदि जानकारी सही सही भरें।
  • अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व सिग्नेचर आवेदन फ़ॉर्म के साथ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करना भी अनिवार्य है, अतः शुल्क जमा करना ना भूलें।
  • अंत में आवेदन फ़ॉर्म को सबमिटकरें और एक प्रिन्ट ले लें और सुरक्षित रखें।

आवेदन शुल्क

  • एमपी आईटीआई एप्लिकेशन फ़ॉर्म 2022 के लिए आवेदन शुल्क 250/- होगा।
  • एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवार केवल 150/- का भुगतान करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से भुगतान किया जा सकता है।

एमपी आईटीआई कौर्सेस (MP ITI Courses)

  • कार्पेंटर
  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
  • इंडस्ट्रियल पेंटर
  • कम्प्युटर हार्डवेर & नेटवर्क
  • कम्प्युटर ऑपरेटर & प्रोग्राम असिस्टेंट
  • इन्फॉर्मेशन टेक्नालजी
  • डिजिटल फोटोग्राफर
  • ड्राफ़्स्मन सिविल
  • ट्रैवल और टौरिस्म असिस्टेंट
  • ट्रैक्टर मैकेनिक
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर
  • ऑफिस असिस्टेंट कम कम्प्युटर ऑपरेटर
  • मैकेनिक मोटर वेहिकल
  • फ़ूड प्रॉडक्शन
  • प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर
  • प्लंबर
  • मल्टिमीडिया एनिमेशन & स्पेशल इफेक्ट्स
  • वेब डिज़ाइनिंग & कम्प्युटर ग्राफिक्स
  • लैबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)
  • लाइब्ररी & इन्फॉर्मेशन साइन्स
  • मकेनिक डीजल इंजिन
  • स्टेनोग्राफर (हिन्दी & इंग्लिश)
  • मार्केटिंग एक्सिकिटिव

एमपी आईटीआई (MP ITI 2022) योग्यता

  • अभ्यर्थी की आयु कम से कम 14 साल होनी चाहिए।
  • वह किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास हो।
  • सभी इच्छुक अभ्यर्थी विभिन्न कौर्सेस के लिए योग्यता नीचे दी गई टेबल में चेक कर सकते हैं:
कोर्स का नाम शैक्षणिक योग्यता/कोर्स की अवधि
मैकेनिक कम्प्युटर हार्डवेर

मशीनिस्ट

इलेक्ट्रिशियन

मैकेनिक मोटर वेहिकल

मैकेनिक मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स

एलेक्टरोपलटेर

ड्राफ्टसमैन (मैकानिकल)

इन्फॉर्मेशन टेक्नालजी

फिटर

मशीनिस्ट ग्राइंडर

मैकेनिक एग्रिकल्चर मशीनरी

लैबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल प्लांट)

कोर्स अवधि: दो साल

योग्यता: 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा गणित व विज्ञान विषयों के साथ

प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर

मैकेनिक डीजल इंजिन

मैकेनिक ट्रैक्टर

फ़ौन्द्रीमैन टेकनीसियन

मैकेनिक औटो बॉडी रिपेर

मैकेनिक औटो बॉडी पेंटिंग

इंडस्ट्रियल पेंटर

कम्प्युटर हार्डवेर & नेटवर्क

इंटेरियर डेकोरेटिंग & डिज़ाइनिंग

कोर्स अवधि: एक साल

योग्यता: 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा गणित व विज्ञान विषयों के साथ

ड्राफ्टसमैन (सिविल)

टेकनीसियन पावर इलेक्ट्रॉनिक

इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक

पेंटर जनरल

सेंट्रल एयर कंडिशनिङ्ग प्लांट मैकेनिक

 कोर्स अवधि: दो साल

योग्यता: 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा पास

सर्वेयर

प्लमबर

शीट मेटल वर्कर

मेसन (बिल्डिंग कन्स्ट्रकशन)

वेल्डर (गैस & इलैक्ट्रिक)

 

कोर्स अवधि: एक साल

योग्यता: 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा पास

मिल्क & मिल्क प्रोडक्टस

एगरो प्रोसेसिंग

फ़ूड बेवेरज

फ्रूट्स & वेजिटबल प्रोसेसिंग

कोर्स अवधि: एक साल

योग्यता: 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा पास

फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट

ऑफिस असिस्टेंट कम कम्प्युटर ऑपरेटर

स्टेनोग्राफर सेक्रेटरियल असिस्टेंट इंग्लिश

स्टेनोग्राफर सेक्रेटरियल असिस्टेंट हिन्दी

कम्प्युटर ऑपरेटर & प्रोग्राममिंग असिस्टेंट

मल्टिमीडिया एनिमेशन स्पेशल इफैक्टस

वेब डिज़ाइनिंग & कम्प्युटर ग्राफिक्स

कम्प्युटर एडेड एम्ब्रिओडेरी अँड डिज़ाइनिंग

पेंटिंग अँड इनटिरियर डेकोरैशन

फ्लॉरिकल्चर अँड लेन्द्स्कपिंग

फ़ैशन डिज़ाइन टेक्नालजी

बेसिक कोसमेटोलोजी

सीविंग टेक्नालजी

लिथो ऑफसेट मशीन माइंडर

सेक्रेटरियल प्रैक्टिस इंग्लिश

ड्रेस मकिंग

डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर

हाउसकीपर

बेकर अँड कोनफेक्सनर

 कोर्स अवधि: एक साल

योग्यता: 10वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा पास

एमपी आईटीआई (MP ITI 2022) एड्मिशन प्रोसैस

  • सभी आवेदन पत्रों की समीक्षा की जायेगी और योग्यता के अनुसार मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी।
  • एड्मिशन केवल और केवल मेरिट के बेसिस पे होगा। यहाँ यह बताना भी आवश्यक है की प्रवेश के लिए कोई भी परीक्षा नहीं ली जायेगी।
  • सभी अभ्यर्थियों को दिये गए निर्देशों के अनुसार ही काउंसेलिंग के लिए निर्धारित तिथि को समयानुसार उपस्थित होना होगा।
  • एड्मिशन अथॉरिटी सभी आरिजिनल डॉक्युमेंट्स को चेक करेगी।
  • जो अभ्यर्थी आरक्षित श्रेणी का लाभ लेना चाहते हैं वे ले सकते हैं बशर्ते कि आँके पास संबंधित सर्टिफिकेट हो जो बाद में चेक किया जायेगा।
  • यदि प्रवेश संबंधित किसी भी प्रकार कि कोई दुविधा है तो अभ्यर्थी संबंधित अधिकारियों को वैबसाइट पर दिये गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

MP ITI Admission 2022

एमपी आईटीआई (MP ITI 2022) प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए हमारे जुड़े रहें, यदि कोई भी जानकारी चाहिए आप नीचे दिये गए कमेंट बोक्स में लिख सकते हैं।

2 thoughts on “MP ITI 2022 Admission in Hindi: आवेदन पत्र, योग्यता, काउंसेलिंग प्रक्रिया आदि जानकारी यहाँ प्राप्त करें”

    • Mr. Krishna official website ka link upar diya gaya hai, aap visit kar sakte hain. Jab bhi application form available honge ham dates update kar denge. Waise contact No. : 0755 6720222 hai. Thanks

      Reply

Leave a Comment