यू.पी. आई.टी.आई. 2022 (UP ITI 2022): आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड एवं प्रमुख तिथियाँ आदि जानकारी यहाँ देखें

यू.पी. आई.टी.आई. प्रवेश 2022 के लिए अधिसूचना आधिकारिक वैबसाइट पर जारी होगी। राज्य व्यावसायिक परीक्षण परिषद’ प्रतिवर्ष यू.पी. आई.टी.आई. प्रवेश प्रक्रिया अपनी देखरेख में सम्पन्न करवाती है। जो अभ्यर्थी आई.टी.आई. में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं वे आवेदन फ़ॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र परिषद की वैबसाइट पर नियमानुसार भरे जा सकते हैं। यहाँ सभी अभ्यर्थी यह जान लें की प्रवेश के लिए किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी बल्कि प्रवेश 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर बनायी गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा। यहाँ हमने यू.पी. आई.टी.आई (UP ITI 2022) प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। कृपया दी गयी समस्त जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, आवेदन पत्र, मेरिट लिस्ट तथा प्रमुख तिथियाँ आदि को अभ्यर्थी ध्यानपूर्वक पढ़ें।

यू.पी. आई.टी.आई. (UP ITI) प्रवेश 2022: प्रमुख तिथियाँ

यू.पी. आई.टी.आई. 2022 के लिए परिषद अधिसूचना जारी जल्दी ही करेगी। इसलिये सभी अभ्यर्थी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार अपना आवेदन विधिवत कर लें।  निम्न तालिका में आवेदन फ़ॉर्म भरने के लिए तिथियाँ दी गयी हैं:

परीक्षा प्रकरण दिनांक
ऑनलाइन आवेदन की तिथि जुलाई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि जुलाई 2022
मेरिट लिस्ट अगस्त 2022
काउंसेलिंग अगस्त 2022

नोट: सभी अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखे की आवेदन फ़ॉर्म ऑनलाइन निर्धारित समयसीमा के अंदर जमा हो  जाना चाहिए। परिषद की किसी भी प्रकार की समस्या के लिए जिम्मेदार नहीं होगी अतः नियमों का पालन करते हुये अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन जमा करें।

यू.पी. आई.टी.आई. (UP ITI 2022): आवेदन प्रक्रिया

सभी अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र भरने से पहले सभी आवश्यक जानकारी एकत्र कर लेनी चाहिए जैसे, पात्रता मानदंड, चरणबध्द आवेदन भरने की प्रक्रिया आदि। नीचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें:

  • यू.पी. आई.टी.आई 2022 आवेदन फ़ॉर्म जुलाई से अगस्त 2022 के मध्य तक भरे जा सकते हैं।
  • अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र परिषद की वैबसाइट पर भर ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं।
  • परिषद की वैबसाइट का पता www.vppup.in है।
  • वैबसाइट को खोलने के बाद दिये गए लिंक “Online Submission of Application for Session 2022-23” पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ यू.पी.आईटीआई संबंधित सभी जानकारी दी गयी हैं, अभ्यर्थी किसी भी दिये गए लिंक को खोलकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब आवेदन के लिए “ऑनलाइन आवेदन करने हेतु क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें जिसके पश्चात आवेदन फ़ॉर्म खुल जायेगा।
  • अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अपना नाम (Name), पिता का नाम (Father’s Name), माता का नाम (Mother’s Name), पत्नी या पति का नाम (Spouse Name), लिंग(Gender), जन्मतिथि (DOB), वर्ग (Category), दिव्यांगता का प्रकार (Disability), आधार कार्ड नंबर (UID Number), ई-मेल आईडी (E-mail ID), मूल निवास स्थान (Domicile),  स्थायी पता (Permanent Address), पत्र व्यवहार का पता (Correspondence Address), शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) आदि विवरण सही सही भरें।
  • आवेदन पत्र में अभ्यर्थी को अपना नवीनतम डिजिटल फोटो (scanned photograph) तथा हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
  • ध्यान रहे कि फोटो तथा हस्ताक्षर का साइज 50 KB से अधिक ना हो और ये .jpg फॉर्मेट में ही होनी चाहिए
  • सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो कि अनिवार्य है।
  • सभी दिये गए निर्देशों के अनुरूप ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने के पश्चात Preview देख लें और फ़ॉर्म को Submit कर दें।

आवेदन शुल्क

  • अभ्यर्थी जो सामान्य(General)/पिछड़ा (OBC) वर्ग से आते हैं, उन्हे 250 रु. आवेदन शुल्क के रूप में भरने होंगे।
  • आरक्षित (SC/ST) श्रेणी के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में केवल 150 रु. जमा करने होंगे।
  • शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम जैसे इंटरनेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड से किया जा सकेगा।

UP ITI Admission 2022

यू.पी. आई.टी.आई. (UP ITI 2022): पात्रता मानदंड

सभी अभ्यर्थी आवेदन भरने से पहले जरूरी शर्तें ध्यानपूर्वक पढ़ लें। यदि कोई अभ्यर्थी बिना पात्रता शर्तें पूरी किए आवेदन पत्र भर देता है तो उसका आवेदन रद्द हो सकता है। आवेदन संबंधित जरूरी पात्रता मानदंड की जानकारी नीचे दी गयी है, कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें:

  • यू.पी. आई.टी.आई प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी अलग अलग विषयों के अनुरूप 8वीं, 10वीं तथा 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थी अपनी अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप ही आईटीआई ट्रेड का चयन करें तथा ऑनलाइन फ़ॉर्म भरें।
  • हाईस्कूल की परीक्षा में बैठने वाले विध्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी की आयु 1 दिसम्बर 2022 के अनुसार 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है।

UP ITI Merit List 2022

परिषद जब सभी आवेदन फ़ॉर्म का आकलन करके अलग ग्रुप तथा ट्रेड के अनुरूप मेरिट लिस्ट कि घोसना करेंगे। अभ्यर्थी अपना नाम मेरिट लिस्ट में चेक करने के लिए परिषद कि वैबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। मेरिट लिस्ट के आधार पर ही अभ्यर्थी एड्मिशन इच्छित कोर्स तथा कॉलेज में Seat Allotment के आधार पर एड्मिशन ले सकेंगे.

नोट:सभी अभ्यर्थियों को हमारा ये सुझाव है कि ऑनलाइन फ़ॉर्म भरने से पहले सारी जानकारी जैसे सरकारी आईटीआई कॉलेज लिस्ट, ट्रेड/कोर्स लिस्ट तथा कोर्स के अनुरूप योग्यता तथा आवेदन प्रक्रिया भाली भाँति समझ लें तदपसचत ही ऑनलाइन आवेदन करें। एप्लिकेशन फ़ॉर्म में सभी जानकारियाँ ध्यानपूर्वक भरें। यदि कोई बाद में अयोग्य पाया जाता है तब चाहे उसका नाम मेरिट लिस्ट में भी आ जाये तो भी वो अभ्यर्थी अयोग्य घोषित होगा और उसे एड्मिशन नहीं मिलेगा।

यू.पी. आईटीआई (UP ITI) 2022: FAQs

यहाँ अभ्यर्थी छत्रों द्वारा सामान्यतया पूछे जाने वाले प्रश्नों को देख सकते हैं जो कि आवेदन करते समय सहायक होंगे:

प्रश्न: यू.पी. आईटीआई 2022 के लिए आवेदन कैसे करें।

उत्तर: सभी इच्छुक अभ्यर्थी यू.पी. आईटीआई 2022 के लिए ऑनलाइन माध्यम से राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वैबसाइट पर कर सकते हैं। आवेदन करते समय सभी जरूरी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

प्रश्न: यू. पी. आईटीआई के लिए आवेदन शुल्क कितना होगा?

उत्तर: यूपी आईटीआई 2022 आवेदन शुल्क के लिए 250/- रुपये (150/- SC/ST अभ्यर्थियों के लिए) का भुगतान करना होगा।

प्रश्न: आवेदन शुल्क का क्या माध्यम होगा?

उत्तर: अभ्यर्थी आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भर सकते हैं।

प्रश्न: यूपी आईटीआई 2022 प्रवेश प्रक्रिया के परीक्षा का प्रारूप किस प्रकार का होगा।

उत्तर: यहाँ हम आपको बताना चाहते हैं कि यूपी आईटीआई में प्रवेश के लिए किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जायेगी। 10वीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा।

प्रश्न: यू.पी. आईटीआई 2022 में प्रवेश के लिए किस प्रकार की प्रक्रिया होगी।

उत्तर: प्रवेश के लिए 10वीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी और उसी के आधार पर एड्मिशन होगा।

प्रश्न: कृपया ये बतायें की कौन सा आईटीआई ट्रेड/कोर्स सही रहेगा।

उत्तर: आईटीआई ट्रेड के लिए आपको अपनी योग्यता तथा लगाव को ध्यान में रखना चाहिए। हम आपको यहा बताना चाहते हैं कि आप अपने अध्यापक, माता पिता तथा अन्य छात्रों से भी चर्चा कर सकते हैं।

यूपी आईटीआई (UP ITI) 2022 प्रवेश संबंधित सभी आवश्यक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

13 thoughts on “यू.पी. आई.टी.आई. 2022 (UP ITI 2022): आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड एवं प्रमुख तिथियाँ आदि जानकारी यहाँ देखें”

    • Mohit ho jaayega. Aap application form bharo aur trades ki choice bharo. Merit k hisab se aapko koi na koi trade mil jaayega. Good luck.

      Reply
    • Shani Form jaldi hi release honge. Aap is article ko check karte rahna. Ham saari jaankari isi article k madhyam se denge. Good Luck.

      Reply
  1. Hello Sir Mera highschool me 86.33% and Intermediate me 85.20% hai. Kya Mai is year graduation BA and Govt. ITI both ek saath kar sakta hu Plz tell me.

    Reply
    • Jaisingh dono ek sath to nahi ho paayega. Haan agar aap BA private karte ho to ho bhi sakta hai. ITI to regular hi hoga. Dono regular to aap kar nahi paaoge.

      Reply

Leave a Comment