Top 50 GK Questions and Answers 2022: Important General Knowledge Questions and Answer For Government Exams or Competitive Exams

GK Question and Answers 2022: The list of top 50 General Knowledge Questions and Answer on various subjects including Indian History, Constitution, Science and Current Affairs are given here. Aspirants who are preparing for Government Exams or competitive exams can check here important GK questions and answers 2022.

Here we have prepared a set of important 50  GK questions and answers to help the aspirants of Government exam and other competitive exams. It will be really helpful to the aspirants to prepare for the exam. Candidates are recommended to read the following general knowledge questions and answer carefully:

Top 50 General Knowledge Questions Answers for Government Exams 2022

  1. महाबलीपुरम में स्थित साथ रथ मंदिरो किसने बनवाया था?

-नरसिंह वर्मन ने

  1. चोलों ने किसके साम्राज्य को समाप्त करने अपने साम्राज्य की स्थापना की?

कांची के पल्लवों के शासन की

  1. दिल्ली का सुल्तान जिसने अपने नाम के साथ गाजी शब्द जोड़ा कौन है। गाजी का मतलब काफिरों का वध करने वाला होता है।

-ग्यासुद्दीन तुगलक

  1. भारत में किस वायसराय के समय में ‘इंडियन पीनल कोड (IPC)’, सिविल प्रोसीजर कोड (CPC) और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (CrPC) पारित किए गए?

-लॉर्ड कैनिंग के समय पर

  1. शिवाजी की अष्टप्रधान मंत्रिमंडल में सर्वोच्च कौन था?

-पेशवा

  1. किस मुस्लिम नेता को सरोजनी नायडू ने हिंदु मुस्लिम एकता का राजदूत बताया था?

-मोहम्मद अली जिन्ना

  1. केंद्रीय असेंबली में बम फेंकते समय भगत सिंह के साथ कौन था?

-बटुकेश्वर दत्त

  1. भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव कॉंग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ?

-वर्धा अधिवेशन में

  1. सन 1905 में भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?

-गोपाल कृष्ण गोखले

  1. 5 मार्च 1931 भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण तिथि है, क्योंकि इसी दिन

गांधी इरविन समझौता सम्पन्न हुआ

  1. द इंडियन स्ट्रगल ‘The Indian struggle” नाम की पुस्तक किसने लिखे थी?

-सुभाष चन्द्र बोस ने

  1. यदि मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा हो तो कोई व्यक्ति सीधे उच्चतम न्यायालय किस धारा के अंतर्गत जा सकता है?

-धारा 32 के अंतर्गत

  1. अनुच्छेद 356 के अंतर्गत किसी राज्य में अधिकतम कितनी अवधी तक राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है?

-तीन वर्ष तक

  1. भारत में राष्ट्रीय आपातकाल पहली बार कब घोषित किया गया था?

सन 1962 में

  1. संविधान का 52वाँ संसोधन किस प्रमुख विषय से संबंधित है?

-दल बदल (Defection) से

  1. उपराष्ट्रपति के चुनाव में कौन कौन भाग लेता है अथवा मतदाता होता है?

-लोकसभा तथा राज्यसभा के सदस्य

  1. कौन सी नदी को बिहार का शोक (Sorrow of Bihar) के नाम से भी जाना जाता है?

-कोसी नदी

  1. डल झील, वूलर झील तथा शेषनाग झील भारत की किस राज्य में हैं?

-जम्मू और कश्मीर में

  1. भारत में पंचवर्षीय योजनाओं के प्रारूप को अंतिम मंजूरी कौन प्रदान करता है?

-राष्ट्रीय विकास परिषद

  1. शेयर बाजार पर प्रभावपूर्ण नियंत्रण कौन सी संस्था करती है?

SEBI(Security and Exchange Board of India)

Leave a Comment