राजस्थान आईटीआई 2022 (Rajasthan ITI 2022): एप्लिकेशन फ़ॉर्म, योग्यता, मेरिट लिस्ट, काउंसेल्लिंग आदि जानकारी यहाँ से प्राप्त करें

राजस्थान आईटीआई एड्मिशन 2022: तकनीकी शिक्षा संस्थान (Directorate of Technical Education), राजस्थान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आईटीआई कौर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया का संचालन करेगा। प्रवेश संबंधी सभी जानकारी विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पे उपलब्ध होगी। इस संबंध में हम आपको यह बताना चाहते हैं कि आईटीआई कौर्सेस में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को कोर्स के अनुरूप जरूरी योगयता जैसे 8वीं/10वीं/12वीं पास होना अनिवार्य है। प्रवेश के लिए कोई भी अलग से परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा। एप्लिकेशन फ़ॉर्म संस्थान की वैबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से भरा जायेगा। सभी अभ्यर्थी अंतिम तिथि (last date) से पूर्व ही अपना आवेदन कर लें। राजस्थान आईटीआई 2022 (Rajasthan ITI 2022) प्रवेश संबंधी जरूरी जानकारी नीचे दी गयी है, ध्यानपूर्वक पढ़ें।

राजस्थान आईटीआई (Rajasthan ITI 2022) अधिसूचना

  • राजस्थान आईटीआई (Rajasthan ITI 2022) के लिए आधिकारिक नोटिफ़िकेशन जारी हो चुका है।
  • तकनीकी शिक्षा संस्थान, राजस्थान की आधिकारिक वैबसाइट पर एप्लिकेशन फ़ॉर्म अगस्त से उपलब्ध होंगे।
  • अभ्यर्थी अपना आवेदन अंतिम तिथितक कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।
  • सभी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन कर लें। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार मत करें।

राजस्थान आईटीआई (Rajasthan ITI 2022): महत्वपूर्ण तिथियाँ

यहाँ हम आपको बताना चाहते हैं कि राजस्थान आईटीआई 2022 के लिए प्रवेश तिथियों की घोषणा अभी तक नहीं हुयी है। नीचे दी गयी तालिका में आप तिथियाँ देख सकते हैं:

राजस्थान आईटीआई एड्मिशन तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जून 2022
आवेदन की अंतिम तिथि जुलाई 2022
मेरिट लिस्ट की घोषणा जुलाई 2022
काउन्सेलिंग प्रक्रिया जुलाई -अगस्त 2022

राजस्थान आईटीआई 2022: योग्यता मानक (Eligibility Criteria)

  • 8वीं/10वीं/12वीं पास अभ्यर्थी योग्यतानुसार अलग अलग कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिस भी कोर्स के लिए वे योग्य हैं।
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष है जब अधिकतम आयु की सीमा 40 वर्ष है।
  • अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी हो तथा उसे मूल निवास प्रमाण पत्र हो।
  • आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी आयु सीमा में छूट लिए नियमानुसार योग्य होंगे।
  • योग्यता संबंधित और जानकारी के लिए नीचे दी गई सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें:

Rajasthan ITI Eligibility

Rajasthan ITI Online Application Form 2022: महत्वपूर्ण निर्देश

  • प्रवेश के लिए सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से एप्लिकेशन फ़ॉर्म भरना होगा। एप्लिकेशन फ़ॉर्म राजस्थान सरकार के पोर्टल rajasthan.gov.in/E-mitra Kiosk के माध्यम से ऑनलाइन ही भरे जायेंगे।
  • आवेदन पत्र जून 2022 से जुलाई 2022 तक आधिकारिक वैबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से भरे जा सकते हैं।
  • सभी उम्मीदवारों (applicants) को अपनी निजी जानकारी (Personal Information), शैक्षणिक योग्यता (Academic Qualification) तथा घर का पता (Address) आदि सही सही भरना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए रुपये 200/- का शुल्क भरना होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को केवल रुपये 175/- ही आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
  • एक बार आवेदन शुल्क (Application Fee) देने के पश्चात यह किसी भी कीमत पर वापस (refund) नहीं किया जायेगा।
  • आवेदन करने से पूर्व प्रवेश विवरणिका (Information Brochure) को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। आवेदन फ़ॉर्म में कोई भी त्रुटि या गलत जानकारी के लिए आपका आवेदन निरस्त हो सकता है।
  • सभी जरूरी दस्तावेज जैसे स्कैन किया हुआ फोटोग्राफ, सिग्नेचर, 8वीं/10वीं की अंकतालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र आदि आवेदन फ़ॉर्म भरने से पहले तैयार रखें।

ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक

राजस्थान आईटीआई (Rajasthan ITI 2022) आवेदन प्रक्रिया

आवेदन फ़ॉर्म जमा करने की प्रक्रिया को निम्न चरणों में बांटा गया है, कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें:

पहला चरण (First Stage)

  • सबसे पहले आधिकारिक वैबसाइट (official website) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि आदि भरें।
  • अपना वही मोबाइल नंबर दे जो चलन में हो, क्योंकि उसी नंबर पर आपको जानकारियाँ दी जाएँगी।
  • पंजीकरण प्रक्रिया (registration process) पूर्ण होने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड सुरक्षित रख लें।

दूसरा चरण (Second Stage)

  • पंजीकृत अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • अपना निर्धारित एप्लिकेशन शुल्क जमा करें।

तीसरा चरण (Third Stage)

  • इस चरण में अभ्यर्थी को अपना नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जाति आदि जानकारी सही सही भरनी है।
  • आवेदक को अपना निवास का पूरा पता (full address) फ़ॉर्म में भरना है।
  • अब अपना फोटोग्राफ और सिग्नेचर JPG फॉर्मेट में स्कैन किया हुआ जिसका साइज़ 50 KB से ऊपर न हो, अपलोड करना है।
  • अपनी क्वालिफाईंग एक्जाम (8वीं/10वीं) की अंकतालिका को भी अपलोड करें।
  • अभ्यर्थी को जाति प्रमाण पत्र (category certificate) तथा मूल निवास प्रमाण पत्र (domicile certificate) भी दिये गए निर्देशों के अनुरूप ही अपलोड करना है।

चौथा चरण (Fourth Stage)

  • अब अभ्यर्थी को विकल्प फ़ॉर्म (Option Form) भरना है जिसे कॉलेज का नाम, कोर्स का नाम अपनी इच्छानुसार भरना है जिसमे एड्मिशन के इच्छुक हैं।
  • आवेदनकर्ताओं को अधिक से अधिक चॉइस भरनी चाहिए।
  • प्राथमिकता के अनुसार सभी विकल्प भरने के पश्चात ‘Save and Lock’ बटन पर क्लिक करें।

पंचम चरण (Fifth Stage)

  • अंत में फ़ॉर्म में दी गयी सभी जानकारियों (entries) का ध्यानपूर्वक अवलोकन (review) करें। अगर कुछ बदलना चाहते हैं तो बादल सकते हैं।
  • पूर्णतया संतुष्ट होने के पश्चात ‘Undertaking’ बटन पर क्लिक करें और फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप आवेदन का प्रिन्ट (Print) ले लें और भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रह लें।
  • Seat Allotment के बाद कॉलेज में reporting के समय एप्लिकेशन फ़ॉर्म का प्रिन्ट कॉपी साथ लेके जाएं।

नोट: एप्लिकेशन फ़ॉर्म ‘Submit & Lock’ करने के बाद डाटा में किसी भी प्रकार का परवर्तन संभव नहीं है, इसीलिये फ़ॉर्म फ़ॉर्म भरते समय सभी बातों का ध्यान रखें।

राजस्थान आईटीआई 2022 एप्लिकेशन फ़ॉर्म: महत्वपूर्ण तथ्य

Rajasthan ITI application instructions

राजस्थान आईटीआई 2022 प्रवेश प्रक्रिया (Admission Process)

सभी कौर्सेस के लिए प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जायेगा। संबंधित विभाग अभ्यर्थियों के 8वीं /10वीं परीक्षा के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। Seat Allotment के बाद अभ्यर्थी को दिये गए निर्देशों के आधार पर allotted इंस्टीट्यूट/कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। Documents verification के बाद अभ्यर्थी एड्मिशन ले सकेंगे। प्रवेश संबंधित जरूरी जानकारी हम भी इस पेज में अपडेट करते रहेंगे। प्रवेश संबंधित जरूरी जानकारी नीचे दी गयी है:

Rajasthan ITI Admission Process

राजस्थान आईटीआई (Rajasthan ITI 2022) प्रवेश संबंधित सभी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। यदि एड्मिशन संबंधित कोई प्रश्न है तो कृपया नीचे दिये कमेंट बॉक्स लिखें।

Leave a Comment