प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojna): आवेदन प्रक्रिया (Loan Application), योग्यता (Eligibility)

भारत सरकार ने माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojna- PMMY)’ जो कि एक बहुत ही  दूरदर्शी योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना का उद्देश्य लघु उद्योगों तथा छोटे व्यापारियों को ऋण (loan) सहायता मुहैया करवाना है। PM Mudra Yojna की शुरुआत अप्रैल 2015 में हुयी थी। यह योजना भारत के उद्योगों को बढ़ावा देने तथा सामान्य लोगो के जीवन स्तर को बेहतर करने में निश्चय ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। ग्रामीण भारत तथा शहरी क्षेत्र में यह योजना काफी पसंद की गयी है और लोगों नें इसका लाभ लेना भी शुरू कर दिया हैं। आवेदक अपने सभी जरूरी दस्तावेज दिखा के मुद्रा योजना के तहत लोन राशि ले सकते हैं। यहाँ हम आपको PM Mudra Yojna संबंधित सभी जरूरी जानकारी देंगे जैसे आवेदन प्रक्रिया (application process), योग्यता मानक (eligibility norms) और जरूरी डॉक्युमेंट्स (important documents).

Pradhan Mantri Mudra Yojna (PMMY)

भारत में सामान्यतः हमने यह देखा है कि किसी गरीब को लोन या ऋण मिलना बहुत कठिन है, इसका कारण यह है कि लोन कि जो प्रक्रिया अभी तक चल रही है वो काफी जटिल है। अलग अलग तरह के दस्तावेज लोगों से माँगे जाते हैं इसके अलावा बैंक गारंटी भी देनी होती है जो सामान्य आदमी के लिए आसान नहीं है। लेकिन भारत के दूरदर्शी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आम जन कि इस परेशानी को ध्यान में रख कर इस कल्याणकारी योजना को मूल रूप दिया गया है। इसके तहत किसी भी तरह की बैंक गारंटी नहीं मांगी जाती है।

जो भी व्यक्ति अपना व्यवसाय करना चाहता है और मुद्रा योजना के तहत ऋण चाहता है उसे नियमानुसार लोन के आवेदन करना होगा। संबंधित विभाग आवेदन को जाँच के आवेदक की योग्यनुसार लोन एप्लिकेशन को प्रोसैस करता है। यहाँ यह बताना आवश्यक है कि लोन का आबंटन मेरिट के आधार पर होता है और किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होता है।

PM Mudra Yojna: Loan Details

यहाँ हम आपको प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तहत साल 2019-20 आबंटन किए ऋण के बारे में बता रहे हैं। कृपया ध्यानपूर्वक देखें:

वित्त वर्ष 2019-20
PM Mudra Yojna के तहत स्वीकृत लोन 58365823
स्वीकृत राशि (sanctioned amount) 323573.88 करोड़
वितरित राशि (amount disbursed) 316099.38 करोड़

नोट: मुद्रा योजना के तहत बाँटे गए लोन राशि की सूचना अलग अलग वित्तीय वर्ष के अनुसार आधिकारिक वैबसाइट पर दी गयी है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojna): Important Facts

  • Pradhan Mantri Mudra Yojna (PMMY) को अप्रैल 2015 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
  • इस योजना का मकसद देश में लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना।
  • योजना का एक उद्देश्य यह भी है कि लघु उद्योगों को बढ़ावा देना तथा रोजगार सृजन करना है।
  • इस स्कीम के तहत स्वरोजगार के लिए आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता है।
  • जो लोग पहले बैंको की ढेर सारी शर्तों के चलते लोन लेने से कतराते थे या फिर अपने आप को योग्य नहीं पाते थे वे सभी इच्छुक अब इस योजना के तहत आसानी से अपने उद्देश्यों के पूर्ति कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत किसी भी तरह बैंक गारंटी (Bank Guarantee) नहीं मांगी जायेगी जबकि पहले बैंक बिना बैंक गारंटी के ऋण नहीं देते थे।
  • PMMY (PM Mudra Yojna) के अब तक के रेकॉर्ड के आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह योजना महिला शशक्तिकरण के लिए भी महत्वपूर्ण कदम है। अभी तक लोन लेने वालों में हर चार में से तीन लोग महिला हैं।
  • योजना संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक वैबसाइट भी चेक कर सकते हैं।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के लाभ (Benefits under PM Mudra Yojna)

कोई भी व्यक्ति बिना बैंक गारंटी के Pradhan Mantri Mudra Yojna  (PMMY) तहत लोन ले सकता है। आवेदक से किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाता है। लोन प्राप्ति के पश्चात यदि कोई निश्चित समय पर लोन चुकाने में असमर्थ है, तो वह व्यक्ति लोन चुकाने के लिए 5 वर्ष का अतिरिक्त समय माँग सकता है।

लोन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आवेदक को मुद्रा कार्ड (Mudra Card) दिया जाता है जिसे व्यक्ति आवश्यकतानुसार प्रयोग कर सकता है।

Types of Loans under PM Mudra Scheme

प्रधान मंत्री योजना के लिए तीन तरह के लोन निश्चित किए गए हैं जिसे व्यक्ति योग्यतानुसार प्राप्त कर सकता है। ये लोन इस प्रकार हैं:

  • शिशु लोन: इस कैटेगरी में 50000 रुपए तक का कर्ज लिया जा सकता है।
  • किशोर लोन: किशोर लोन के अंतर्गत, व्यक्ति 50000 से 5 लाख तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • तरुण लोन: इसके अंतर्गत योग्य व्यक्ति 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकता है।

How to apply PM Mudra Yojna (PMMY Application): कैसे ले सकते पीएम मुद्रा लोन?

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन आसानी से किया जा सकता है और इसके लिए ऐसा भी कोई डॉकयुमेंट नहीं माँगा गया जो आपके पास न हो। फिर भी कुछ शर्ते हैं जो हर किसी को पूरी करनी है:

  • मुद्रा योजना (PMMY) के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन किसी भी सरकारी/प्राइवेट बैंक या फिर किसी भी Financial Institution से लिया जा सकता है।
  • आवेदक इस योजना के तहत लोन देने वाली किसी भी संस्था तक ऑनलाइन माध्यम से पहुँचा जा सकता है।
  • इसके लिए एक वेब पोर्टल डिज़ाइन किया है जो कि udyamimitra.in. है।
  • जैसे कि ऊपर बताया गया है PM Mudra Yojna के तहत तीन तरह के लोन प्लान हैं जिसे अभ्यर्थी योग्यता तथा जरूरत के अनुसार ले सकता है।
  • ये तीन लोन ‘शिशु’, ‘किशोर’ और ‘तरुण’ हैं।
  • आपके पास मकान के मालिकाना हक के दस्तावेज, किराए पे हैं तो Rent Agreement, व्यवसाय से जुड़ी जानकारी, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।
  • बैंक का ब्रांच मैनेजर लोन एप्लिकेशन के साथ आपसे एक व्यवसाय संबंधित या जिस कार्य के लिए लोन ले रहें हैं उससे संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट माँग सकता है।
  • अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर इस योजना संबंधित और जानकारी प्राप्त कर सकते है और संबंधित बैंक के मैनेजर से भी मिल सकते हैं।

Ayushman Bharat Yojna

कौन ले सकता मुद्रा योजना लोन (Eligibility for PM Mudra Yojna)?

इस योजना तहत कोई भी भारतीय व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता, वह लोन ले सकता है। व्यक्ति चाहे किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय से हो, यदि वह अपना व्यवशाय शुरू करना चाहता है और उसके लिए वित्तीय सहायता चाहता है वो तो यह योजना उसके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा। इस योजना में 50,000 रुपए से 10 लाख तक के लोन का प्रावधान है।

मैनुफेक्चुरिंग (Manufacturing), प्रोसेसिंग (Processing), ट्रेड (Trade), सर्विस सैक्टर (Service Sector) या कोई अन्य क्षेत्र जहाँ क्रेडिट लिमिट 10 लाख से कम हो, आदि के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। आवेदक को संबंधित बैंक, MFI अथवा NBFC को इसके लिए मिल सकता है।

Official Website: https://www.mudra.org.in/

Leave a Comment