JEECUP 2022: जीकप यू. पी. पॉलिटैक्निक एप्लिकेशन फ़ॉर्म, योग्यता, परीक्षा प्रणाली, मुख्य तिथियाँ

जीकप (उत्तर प्रदेश पॉलिटैक्निक) 2022 परीक्षा की आधिकारिक तिथि घोषित हो चुकी है। यह प्रवेश परीक्षा 6 जून से 12 जून 2022 को को आयोजित की जायेगी। उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) पॉलिटैक्निक कोर्सेस में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय पॉलिटैक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है. इस परीक्षा को उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नाम से भी जाना जाता है. इच्छुक अभ्यर्थी जो राज्य के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेश हेतु  निर्धारित तिथियों के अनुरूप परीक्षा में बैठने के लिए उचित समय पर फ़ॉर्म भरें. अभ्यर्थी परिषद की वैबसाइट पर फ़ॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. पॉलिटैक्निक कोर्स में प्रवेश हेतु परीक्षार्थी को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अनिवार्य है. परीक्षा परिणाम उचित समय पर परिषद की वैबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. यहाँ आप परीक्षा तिथियाँ, योग्यता व परीक्षा प्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

जीकप (JEECUP) 2022: अधिसूचना

  • उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) 6 जून से 12 जून 2022 को परीक्षा का आयोजन करेगी। 
  • अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 15 फरवरी 2022 से ऑनलाइन माध्यम से भरे जा रहे हैं। आवेदन के लिए नीचे लिंक दिया गया है। 
  • आवेदन फ़ॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि को 17 अप्रैल 2022 है।
  • सभी इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर सूचना पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Polytechnic 2022: महत्वपूर्ण तिथियाँ

क्रमांक परीक्षा विवरण (JEECUP परीक्षा 2022) दिनांक
1.         आवेदन फ़ॉर्म भरने की तिथि 15 फरवरी 2022
2.         आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2022
3.         प्रवेश पत्र जारी होने की अंतिम तिथि 29 मई 2022
4.         परीक्षा तिथि (ग्रुप A & E1, E2) 6th to 9th June 2022
5.         परीक्षा तिथि (ग्रुप B, C, D, F, G, H, I, K, L) 10th June से 12th June 2022
6.         परीक्षा परिणाम की तिथि 17 जून 2022

नोट: उपरोक्त तिथियों पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड का होगा और बोर्ड आवश्यकता अनुसार तिथियों में संसोधन कर सकता है.

जीकप आवेदन पत्र (JEECUP Application Form) 2022

सभी इच्छुक अभ्यर्थी फ़ॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जरूरी योग्यता पूर्ण करते हैं या नहीं. फ़ॉर्म बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट पर भरा जाएगा. आवेदन हेतु निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान दें:

  • आवेदन फ़ॉर्म बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट पर दिसम्बर से उपलब्ध होगा.
  • आवेदन फ़ॉर्म भरने के अंतिम तिथि दिनांक 17 अप्रैल 2022 है, अतः सभी अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन फ़ॉर्म भर लें।
  • जीकप आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जायेगा।
  • सभी अभ्यर्थी फ़ॉर्म भरने कि अंतिम तिथि से पहले ही फ़ॉर्म भर लें. फ़ॉर्म फरवरी माह तक भरा जायेगा.
  • अभ्यर्थी को फ़ॉर्म भरते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि आवेदन पत्र में नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता व अन्य जानकारी सही सही दर्ज़ हों.
  • अभ्यर्थी को आवेदन के साथ स्कैन पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व हस्ताक्षर संलग्न करने होंगे.
  • एक से अधिक आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे, यदि कोई ऐसा करता है तो उसका आवेदन रद्द किया जा सकता है.
  • सभी अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करना न भूलें, अन्यथा आवेदन अपूर्ण माना जायेगा.

जीकप आवेदन शुल्क (Application Fee)

जीकप (JEECUP) आवेदन फ़ॉर्म भरते समय सभी अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है. आवेदन शुल्क हेतु निम्नलिखित जानकारी पढ़ें:

  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रु. अदा करने होंगें.
  • अन्य सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रु. का भुगतान करना होगा.
  • शुल्क जमा करने के लिए आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं. आवेदन शुल्क ई-चालान के माध्यम से किसी भी एस.बी.आई. बैंक की शाखा में जमा कर सकते हैं.

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें

जीकप पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

  • परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष निर्धारित कि गयी है.
  • अधिकतम आयु सीमा के लिए कोई मानदंड निर्धारित नहीं किया गया है.

शैक्षणिक योग्यता का विवरण नीचे तालिका में दिया गया है, अभ्यर्थी ध्यानपूर्वक

Group Courses Minimum basic eligibility
A Engineering & Technology Diploma 10th passed/ appeared with minimum 35 % marks
B Agriculture Engineering 10th passed/ appeared with Agriculture. & Minimum 35% marks or Agriculture Subject in 12th
C Fashion Design, Home science and Textile design and engineering 10th passed/ appeared with minimum 35 % marks
D 1. Modern Office Management & Secretarial Practice 12th passed/ appeared (Hindi and English subjects in 10th or 12th)
2. Library & Information Science 12th  passed/ appeared
E Diploma in Pharmacy 10+2 Examination (Academic Stream) in science with 50% marks for Unreserved/ OBC and 45% marks for SC/ST
F Post Graduate Diploma in Biotechnology (Tissue culture) B.Sc. passed/ appeared with Biology, Chemistry/Biochemistry
G Post Graduate Diploma course Graduate in any discipline (passed/ appeared)
H Diploma in Hotel Management and Catering Technology 12th passed/ appeared with 50% marks for Unreserved/ OBC and 45% marks for SC/ST
I Diploma in Aircraft Maintenance Engineering 12th Science passed/ appeared and aggregate 50% marks in Physics, Chemistry and Mathematics subjects.  *PH/Color blind candidates not allowed.
J Post Diploma in Information Technology Engineering diploma passed/ appeared from BTEUP affiliated institute

जीकप परीक्षा प्रारूप (Exam Pattern)

  • जीकप परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • सारे प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
  • प्रश्नपत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
  • जीकप परीक्षा की समयावधि तीन घंटे की होगी।
  • प्रत्येक सही अंक के लिए 4 अंक प्रदान किए जाएँगे।
  • प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1 अंक दंड स्वरूप काट लिए जायेगा।

जीकप प्रवेश पत्र  (एड्मिट कार्ड)

अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र परिषद की आधिकारिक वैबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र अप्रैल माह में उपलब्ध होगा। सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र परीक्षा के दिन लाना जरूरी है अन्यथा किसी को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

जीकप परीक्षा परिणाम (UP Polytechnic Result)

जीकप 2022 परीक्षा का परिणाम मई माह के अंत तक उपलब्ध करा दिया जायेगा। छात्र परीक्षा संबंधित जानकारी के लिए समय समय पर परिषद की आधिकारिक वैबसाइट चेक करते रहे।  छात्र अपना अणुक्रमांक वैबसाइट पर निर्धारित स्थान पर डालकर अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। अपने परीक्षा फल का प्रिन्टआउट निकालना न भूलें।

जीकप काउंसेलिंग (यूपी पॉलिटैक्निक) 2022

सभी छात्र जो परीक्षा में उत्तीर्ण हुये हैं उन्हे काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है। जीकप काउंसेलिंग मई और जून के महीने में होगी। काउंसेलिंग प्रक्रिया में छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से भाग लेना होगा तथा अपना कोर्स तथा कॉलेज का भी चयन करना होगा। सभी छात्र अपने जरूरी दस्तावेज तथा उनकी फोटोकॉपी सत्यापन हेतु लाएं। जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गयी है।

काउंसेलिंग हेतु जरूरी दस्तावेज

  • जीकप 2022 प्रवेश पत्र एवं परीक्षा फल
  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार फोटो

JEECUP 2022 परीक्षा संबंधित सभी महतावपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Leave a Comment