GK Questions and Answers on Indian History, Economy, Agriculture, Geography & Parliament 2022

The candidates who are preparing for Government sector jobs can check here some of the most important general knowledge questions which are frequently asked in the different recruitment exams. The questions collection here is based on different subjects including Indian Economy, History, Agriculture, Geography and Parliament etc. The set of 50 most important question answers on these subjects would be helpful for the competitive exams. We recommend the candidates go through these questions and answers thoroughly. We are committed to providing genuine and important questions bank to the job seeker. Check the following information carefully.

GK Questions 2022     GK Indian Constitution

Top 50 GK Questions and Answers on Indian Economy, History, Agriculture, Geography & Parliament 2022

  1. महाबलीपुरम किसके शासन में प्रसिद्ध था?

-पल्लवों के शासन काल में

  1. अमीर खुसरो किस सुल्तान का दरबारी कवि था?

-अलाऊदीन खिलजी का

  1. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछायी गई?

-लॉर्ड डलहौजी

  1. असहयोग आंदोलन के समय अलीगढ़ में किस राष्ट्रीय शिक्षा संस्था की स्थापना की गई थी?

-जामिया मिलिया इस्लामिया का

  1. सवर्ण हिदुओं की फासीवाद काँग्रेस कह कर काँग्रेस का चरित्र निरूपण किसने किया था?

-मोहम्मद अली जिन्ना ने

  1. 15 अगस्त मेरे जीवन का सबसे बड़ा अदभुत और प्रेरक दिवस सिद्ध हुआ, ये किसने कहा था?

-लॉर्ड माउंटबैटन ने

  1. ‘‘सर्वेण्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना 1905 में गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा की गयी थी, उस समय काँग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन था?

-गोपाल कृष्ण गोखले

  1. पूर्ण स्वराज दिवस (Complete Independence Day) सर्वप्रथम कब मनाया गया था?

-26 जनवरी 1930 ई. को

  1. बाल गंगाधर तिलक को भारतीय असंतोष का जनक किसने कहा था?

-वेलेंटाइन शिरोल ने

  1. हम ब्रिटेन की तबाही की कीमत पर भारत की स्वतंत्रता नहीं चाहते, यह किसने  कहा था?

-महात्मा गांधी ने

  1. भारत एक है:

-राज्यों का संघ (Union of States)

  1. भारतीय संविधान के अनुसार संविधान में दिये गए मूलभूत अधिकारों को निलंबन करने की शक्ति किसके पास होती है?

-राष्ट्रपति के पास

  1. लोक सभा सदस्य अपना त्यागपत्र किसको देता है?

-लोक सभा स्पीकर को

  1. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?

-राष्ट्रपति

  1. अनुच्छेद 356 के अंतर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन सामान्यतया अधिकतम कितनी अवधी के लिए लगाया जा सकता है?

-अधिकतम 3 वर्ष के लिए

  1. संसद में मौलिक अधिकारों में संसोधन करने का अधिकार संविधान में किस संसोधन द्वारा दिया गया?

-24वें संसोधन द्वारा

  1. भारतीय संविधान की कौन सी विशेष व्यवस्था इंग्लैंड से ली गयी है?

-संसदीय प्रणाली

  1. राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?

-केंद्रीय मंत्रिमंडल

  1. स्वतंत्र भारत के प्रथम लोक सभा अध्यक्ष कौन थे?

-गणेश वासुदेव मावलंकर

  1. वायुमंडल के किस स्तर के अवक्षय का कारण कौनसा रसायन है?

-क्लोरो फ़्लोरो कार्बन

Top 50 GK Questions Answers

Leave a Comment