दिल्ली पॉलिटैक्निक (Delhi Polytechnic 2022): दिल्ली सीईटी (Delhi CET) के बारे में संपूर्ण जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।

दिल्ली पॉलिटैक्निक (Delhi Polytechnic 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2022 से शुरू होंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग (Department of Training and Technical Education, Delhi) ने अपनी वैबसाइट पर नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी (aspirants) जो दिल्ली पॉलिटैक्निक 2022 एड्मिशन प्रोसैस में भाग लेना चाहते हैं वे अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। सबसे पहले आपको दिल्ली पॉलिटैक्निक का इन्फॉर्मेशन बुलेटिन (Information Bulletin) डाउनलोड करना चाहिए। बुलेटिन में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें। आप अपनी इच्छानुसार अपनी योग्यता के हिसाब से कोर्स का चयन कर सकते हैं। दिल्ली में विभिन्न पॉलिटैक्निक संस्थानों (Polytechnic Institutions) में अलग अलग ट्रेड में टेक्निकल तथा नॉन-टेक्निकल कोर्स चलाये जा रहें है। यहाँ आप दिल्ली पॉलिटैक्निक 2022 परीक्षा तथा प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

दिल्ली पॉलिटैक्निक (Delhi Polytechnic 2022)

दिल्ली पॉलिटैक्निक 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) अभी तक जारी नहीं हुयी है। दिल्ली सीईटी (Delhi CET) 2022 परीक्षा जून 2022 में होने की संभावना है। सभी इच्छुक उम्मीदवार (applicants) दिये गए समय के अनुसार ही अपना आवेदन करें। आधिकारिक अधिसूचना के आधार पर नीचे दी गयी तालिका में महत्वपूर्ण तिथियाँ दी गयी हैं। अभ्यर्थी (applicants) परीक्षा के लिए अपनी तैयारी जारी रखें। नीचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें:

आवेदन करने की तिथि अप्रैल 2022
आवेदन की अंतिम तिथि अप्रैल 2022
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि प्रथम सप्ताह जून 2022
परीक्षा की तिथि जून 2022
परीक्षा का परिणाम जून 2022
काउन्सेलिंग प्रारंभ होने की तिथि जून 2022

दिल्ली पॉलिटैक्निक 2022: योग्यता मानक

सभी उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने से पहले योग्यता मानक (eligibility criteria) भाली भाँति जाँच लें अन्यथा यदि बाद में कोई अयोग्य (ineligible) पाया जाता है उसे परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी अयोग्य ठहराया जा सकता है। नीचे दी गयी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ें:

  • अभ्यर्थी कम से कम की मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है
  • 10वीं कक्षा में गणित और विज्ञान विषयों के साथ कम से कम 35% अंक होने चाहिए।

दिल्ली पॉलिटैक्निक (सीईटी) 2022: आवेदन पत्र

दिल्ली पॉलिटैक्निक (Delhi Polytechnic) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसैस अप्रैल 2022 से ऑनलाइन माध्यम (online mode) से शुरू होगा। सभी आवेदन संबंधित जानकारियों को ध्यानपूर्वक (carefully) पढ़े और तब ही आवेदन के लिए आगे बढ़ें। कृपया नीचे दिये गए तथ्यों को ध्यान से पढ़ें:

  • आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम (online mode) से ही भरा जायेगा।
  • सबसे पहले योग्यता संबंधित मानकों (eligibility criteria) को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • दिल्ली सीईटी (Delhi CET) 2022 रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2022 से शुरू होगा।
  • इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
  • आवेदन के लिए आधिकारित वैबसाइट पर जाये और Delhi CET 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास एक अपना ईमेल आईडी (e-mail ID) तथा मोबाइल नंबर (mobile number) होना चाहिए।
  • आवेदन फ़ॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information), शैक्षणिक जानकारी (Educational Qualification) तथा अन्य जानकारी ठीक ठीक भरें।
  • अपनी स्कैन किया फोटोग्राफ (Photograph) तथा सिग्नेचर (Signature) को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान (payment) करें और रिसीप्ट का एक प्रिन्ट लेलें।
  • अंत में अपना आवेदन सबमिट करें और एप्लिकेशन फ़ॉर्म का एक प्रिन्ट लेलें।

आवेदन शुल्क

  • आवेदन शुल्क (application fee) के रूप में अभ्यर्थी को 400/- रुपये का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान अनिवार्य (mandatory) है अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जायेगा।

दिल्ली पॉलिटैक्निक (CET Delhi 2022): परीक्षा पैटर्न

सभी अभ्यर्थी परीक्षा पैटर्न (exam pattern) को ठीक से पहले जाँच लें और परीक्षा की तैयारी करें। परीक्षा पैटर्न संबंधित जरूरी सूचना नीचे दी गयी है:

  • परीक्षा का माध्यम (Exam Mode): दिल्ली सीईटी 2022 परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होगी जिसमे परीक्षार्थी को ओएमआर शीट, प्रश्नपत्र आदि मुहैया कराया जायेगा।
  • परीक्षा अवधि (Test Duration): परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।
  • कुल प्रश्न (Total Question): परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएँगे जोकि बहू बिकल्पीय प्रवृति के होंगे।
  • भाषा (Language): प्रश्न पत्र दोनों भाषाओं (bilingual) हिन्दी तथा अंग्रेजी में उपलब्ध होंगे।
  • नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking): इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी, इसलिये गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जायेगा।
  • परीक्षा केंद्र (Test Centre): सभी परीक्षा केंद्र दिल्ली में अलग अलग जगहों में होंगे।

दिल्ली सीईटी (Delhi CET 2022): प्रवेश पत्र

दिल्ली पॉलिटैक्निक (Delhi Polytechnic) 2022 परीक्षा के लिए आधिकारिक वैबसाइट (official website) के माध्यम से प्रवेश पत्र (admit card) जारी किए जाएँगे। प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पहले उपलब्ध होगा। अभ्यर्थी अपना एड्मिट कार्ड आधिकारिक वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वैबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number) और जन्म तिथि (Date of Birth) के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के पश्चात एड्मिट कार्ड का एक प्रिन्ट लेलें। परीक्षा के दिन बिना एड्मिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगी।

दिल्ली पॉलिटैक्निक 2022 परीक्षा परिणाम

अभ्यर्थी दिल्ली सीईटी 2022 परीक्षा परिणाम (result) ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। संबंधित विभाग (concerned department) परीक्षा परिणाम आधिकारिक वैबसाइट पर उपलब्ध करवाएगा जो की आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। दिल्ली सीईटी 2022 परीक्षा परिणाम जून 2022 में घोषित होगा। सफल उम्मीदवारों (qualified candidates) को काउन्सेलिंग के लिए बुलाया जायेगा। दिल्ली पॉलिटैक्निक सीईटी 2022 (Polytechnic CET 2022) मेरिट लिस्ट के आधार पर एड्मिशन किया जायेगा। अभ्यर्थी को सभी एड्मिशन संबंधित नियमों को पूरा करना होगा। जो अभ्यर्थी काउन्सेलिंग (counselling) के लिए उपस्थित नहीं होगा उसे एड्मिशन के लिए गणना में नहीं लिया जाएगा। आपको ये सुझाव है की आप समय समय पर आधिकारिक वैबसाइट देखते रहें ताकि कोई भी जरूरी सूचना छूट न जाये।

आधिकारिक वैबसाइट: www.cetdelhi.nic.in

Delhi Polytechnic 2022

दिल्ली पॉलिटैक्निक (दिल्ली सीईटी) 2022 परीक्षा तथा एड्मिशन की प्रक्रिया के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। प्रवेश संबंधित किसी भी तरह का प्रश्न आप हमे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment