सी-टेट परीक्षा (CTET 2021-2022): आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, प्रमुख तिथियाँ

सी-टेट 2021 (CTET 2021) परीक्षा के लिए अधिसूचना आधिकारिक वैबसाइट पर जारी हो चुकी है। सीटेट 2021 परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की जायगी।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हर साल प्राइमरी तथा जूनियर हाइस्कूल स्तर पर अध्यापकों की नियुक्ति हेतु सी-टेट परीक्षा का आयोजन करता है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सी-टेट 2021 परीक्षा देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जायेगी। सीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए आवेदन 20 सितंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं। सभी इच्छुक अभ्यर्थी 19 अक्तूबर 2021 अपना ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन आधिकारिक वैबसाइट पे ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है, सबसे पहले योग्यता मानदंडों को भली भाँति जाँच ले और तद्पश्चात ही आवेदन के लिए आगे बढ़ें। यहाँ सी-टेट दिसंबर 2021 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन पत्र भरने प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा पैटर्न तथा प्रमुख तिथियाँ उपलब्ध करायी गयी हैं।

सूचना: सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषणा की गई है कि सीटीईटी 2021 परीक्षा को 16 दिसम्बर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी हो चुकी है, जिसे आधिकारिक वैबसाइट पर देखा जा सकता है। आवेदन पत्र 20 सितंबर 2021 से ऑनलाइन माध्यम से भरे जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर 2021 है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन दिये गए दिशा निर्देशों के अनुसार ही करें।

सी-टेट 2021 परीक्षा (CTET December 2021): महत्वपूर्ण तिथियाँ

यहाँ हम आपको बताना चाहते हैं कि सी-टेट 2021 (CTET 2021) दिसंबर  परीक्षा की अधिसूचना आधिकारिक वैबसाइट पर जारी हो चुकी है। अभ्यर्थी निम्नलिखित दी हुयी तिथियाँ के आधार पर अपना आवेदन कर सकते हैं। अगर आप परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो आपको अभी से तैयारी में लग जाना चाहिए।

परीक्षा विवरण दिनांक
आवेदन पत्र भरने की तिथि 20 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर 2021 
प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर 2021
आवेदन पत्र में त्रुटियाँ ठीक करें 22 अक्तूबर से 28 अक्तूबर 2021
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि दिसंबर 2021 पहला सप्ताह
परीक्षा की तिथि 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022
परीक्षा परिणाम की घोषणा 15 फरवरी 2022

सी-टेट 2021 योग्यता मानदंड

कक्षा 1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने हेतु कक्षा 6 से लेकर 8 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने हेतु
12वीं परीक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होने के साथ साथ प्राथमिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा भी होना चाहिए। अथवा स्नातक परीक्षा में उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में और प्राथमिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा होने चाहिए। अथवा
12वीं परीक्षा 45% अंको के साथ उत्तीर्ण होने के साथ साथ प्राथमिक शिक्षा में NCTE का दो वर्ष का डिप्लोमा भी होना चाहिए। अथवा स्नातक परीक्षा में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में और प्राथमिक शिक्षा में 1 वर्ष का डिप्लोमा होने चाहिए। अथवा
12वीं परीक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होने के साथ साथ प्राथमिक शिक्षा में 4 वर्ष का डिप्लोमा भी होना चाहिए। स्नातक परीक्षा में 45% अंको के साथ उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में और प्राथमिक शिक्षा में NCTE का 1 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। अथवा
स्नातक में 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होने के साथ साथ प्राथमिक शिक्षा में 2वर्ष का डिप्लोमा भी होना चाहिए। 12वीं परीक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होने के साथ साथ 4 वर्षीय B.A./B.Sc.Ed. अथवा B.A.Ed./B.Sc.Ed.

सी-टेट आवेदन पत्र (CTET Application Form 2021)

सभी इच्छुक अभ्यर्थी जो सी-टेट 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हे आधिकारिक वैबसाइट जो की www.ctet.nic.in है पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त करें। सभी दिये गए निर्देशों को पालन करें। नीचे दी गयी बिन्दुवार जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें:

  • सर्वप्रथम सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वैबसाइट जो ऊपर दी गयी पर जाएँ।
  • सी-टेट 2021 आवेदन लिंक पर क्लिक करें, एक नया पेज खुलेगा।
  • फ़ॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • पंजीकरण के पश्चात अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, पता, शैक्षणिक विवरण इत्यादि देनी है।
  • इसके बाद अपनी स्कैन किए हुये फोटो व हस्ताक्षर को अपलोड करें।
  • सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा अन्यथा आवेदन पत्र अपूर्ण माना जायेगा।
  • आवेदन शुल्क को आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि माध्यम से भर सकते हैं।
  • एक बार शुल्क जमा करने के पश्चात, जमा की हुयी राशि वापस नहीं होगी।
  • आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले पूरे दिये गए विवरण को जाँच लें।
  • अंत आवेदन पत्र जमा कर दें और एक प्रिन्टआउट लेलें।

सी-टेट परीक्षा प्रक्रिया (CTET 2021 Exam Pattern)

  • परीक्षा में सभी प्रश्न बहुबिकल्पीय प्रकार के होंगे जहाँ परीक्षार्थी को सही उत्तर को उत्तर पुस्तिका में अंकित करना होगा।
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • प्रतिएक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • प्रश्न पत्र की अवधि दो घंटे तीस मिनट (2.30) होगी।

सी-टेट प्रवेश पत्र (CTET Admit Card)

सभी अभ्यर्थी जो सी-टेट के लिए आवेदन करेंगे उन्हे परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन पत्र जारी किए जाएँगे। प्रवेश पत्र आधिकारिक वैबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। प्रवेश पत्र डाउन लोड करने के लिए आपको अपना नाम अथवा पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि वैबसाइट के संबंधित लिंक पे डालनी होगी। प्रवेश पत्र के प्रति अपने पास सुरक्षित रख लें। बिना प्रवेश पत्र को भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

परीक्षा परिणाम 2021 (CTET Result)

सीबीएसई परीक्षा समाप्ती के एक या दो महिने के बीच सी-टेट परीक्षा परिणाम घोषित करेगा जिसे बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट से आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा परिणाम पीडीएफ़ फॉर्मेट में होगा। परीक्षा परिणाम की प्रति अपने पास सुरक्षित रख लें और आगे दिये गए निर्देशों का पालन करें।

सीटीईटी 2021 संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

14 thoughts on “सी-टेट परीक्षा (CTET 2021-2022): आवेदन पत्र, पात्रता मानदंड, प्रमुख तिथियाँ”

    • I think you can apply. However, it is recommended to go through official notification whenever it is available. We will update more information here in this article from to time. Thanks

      Reply

Leave a Comment