छत्तीसगढ़ पॉलिटैक्निक (Chhattisgarh Polytechnic 2022): प्रवेश संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।

छत्तीसगढ़ पॉलिटैक्निक (Chhattisgarh Polytechnic 2022) प्रवेश परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगी। आपको मालूम होना चाहिए कि यह परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (Chhattisgarh Professional Examination Board) के द्वारा आयोजित कि जायेगी। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी पॉलिटैक्निक डिप्लोमा कौर्सेस में एड्मिशन लेना चाहते हैं वे अपनी योग्यतानुसार कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि आपको इसके लिए परीक्षा का पास करना होगा। राज्य में बहुत सारे इंजीनियरिंग तथा नॉन-इंजीनियरिंग कॉलेज हैं जिनमें प्रवेश इसी परीक्षा के माध्यम से होगा। सबसे पहले योग्यता मानक ठीक से चेक कर लें और उसके बाद आवेदन करें। Chhattisgarh Polytechnic 2022 (सीजी पीपीटी 2022) संबंधित जरूरी जानकारी जैसे आवेदन कि प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा कार्यक्रम, परीक्षा परिणाम आदि यहाँ दी गयी है।

Chhattisgarh Polytechnic (CG PPT 2022)

अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पॉलिटैक्निक 2022 (Chhattisgarh Polytechnic 2022) परीक्षा की जरूरी तिथियाँ आप नीचे दी गयी तालिका में चेक कर सकते हैं। एड्मिशन के लिए प्रवेश परीक्षा (entrance test) को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी (applicants) आवेदन दिये गए समय के अनुरूप ही करें।

आयोजन तिथियाँ
आवेदन की तिथि May 2022
आवेदन की अंतिम तिथि May 2022
प्रवेश पत्र (admit card) जारी होने की तिथि June 2022
परीक्षा की तिथि June 2022
परिणाम की घोषणा July 2022

सीजी पीपीटी 2022 पात्रता मानक

  • अभ्यर्थी की आयु की अधिकतम सीमा (upper age limit) 30 साल है।
  • अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त (recognized) संस्थान/स्कूल/बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो।
  • वह गणित (mathematics) और विज्ञान (science) विषयों के साथ कम से कम 35% अंको के साथ पास हुआ हो।
  • अभ्यर्थी के पास राजस्थान का मूल निवास (domicile) प्रमाण पत्र हो।

Chhattisgarh Polytechnic 2022 Application Form

अभ्यर्थी आवेदन भरने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ (important information) ध्यानपूर्वक पढ़ें। एप्लिकेशन फ़ॉर्म ऑनलाइन माध्यम (online mode) से ही भरा जायेगा। इसलिये ऑफलाइन माध्यम से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। नीचे दिये गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें:

  • सर्वप्रथम आप आधिकारिक इन्फॉर्मेशन बुलेटिन (official information bulletin) को डाउनलोड कर लें। सभी जरूरी जानकारी आप ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • छत्तीसगढ़ पॉलिटैक्निक 2022 एड्मिशन के लिए रजिस्ट्रेशन May 2022 से शुरू हो चुके हैं।
  • इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन अंतिम तिथि जो कि June 2022 से पहले कर लें।
  • आवेदन पत्र केवल और केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जायेगा।
  • आधिकारिक वैबसाइट (official website) पर जाकर सीजी पीपीटी 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना नाम (Name), पता (Address), मोबाइल नंबर (Mobile No.), ईमेल आईडी (e-mail ID), योग्यता (eligibility) आदि जानकारी ध्यानपूर्वक एप्लिकेशन फ़ॉर्म में भरें।
  • अपने स्कैन किए हुए फोटोग्राफ, सिग्नेचर और अगुंठे का निशान दिये गए नियमों के अनुरूप अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फी (Registration Fee) का भुगतान करें और रिसीप्ट का प्रिन्ट आउट लेलें।
  • आवेदन पत्र में सभी जानकारी सही सही भरने के पश्चात फ़ॉर्म को सबमिट कर लें और इसका एक प्रिन्ट लेलें।

आवेदन शुल्क 

अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। ओबीसी और एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थी 150 रुपये तथा 100 रुपये का भुगतान करें। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

सीजी पीपीटी 2022 परीक्षा प्रारूप

  • छत्तीसगढ़ पॉलिटैक्निक 2022 (CG PPT 2022) परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से होगी।
  • परीक्षा का समय तीन घंटे (3 hours) का है।
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • सभी प्रश्न बहु विकल्पीय प्रकृति (objective type questions) के होंगे।
  • प्रश्न भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), गणित (Mathematics) विषयों पर आधारित होंगे।
  • परीक्षा में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • प्रश्न पत्र हिन्दी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।

सीजी पीपीटी 2022 प्रवेश पत्र

परीक्षा से पहले सभी अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र (admit card) डाउनलोड करने होंगे। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने बाद प्रवेश पत्र का प्रिन्ट लेलें। एड्मिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक हम आपको यहाँ देंगे। परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य है। प्रवेश पत्र के अलावा अपना पहचान पत्र भी ले जाएँ।

छत्तीसगढ़ पॉलिटैक्निक 2022 रिज़ल्ट

परीक्षा के बाद संबंधित विभाग सभी उत्तर पुस्तिका जाँचने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वैबसाइट पे चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम आपको परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए लिंक उपलब्ध करवाएंगे। परीक्षा परिणाम को डाउन लोड कर लें और उसका एक प्रिन्ट लेलें। एड्मिशन संबंधित सभी जरूरी निर्देशों का अनुपालन करें।

Chhattisgarh Polytechnic 2022

छत्तीसगढ़ पॉलिटैक्निक (सीजी पीपीटी 2022) प्रवेश संबंधित सभी जरूरी सूचनाओं के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Leave a Comment