छत्तीसगढ़ आईटीआई (Chhattisgarh ITI 2023): एड्मिशन संबंधित सभी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।

छत्तीसगढ़ आईटीआई (Chhattisgarh ITI 2023) प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू होगी। जो भी छात्र छात्राएं आईटीआई कौर्सेस में आवेदन लेने के सोच रहे है वे निर्धारित समयानुसार अपना आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले हम आप सबको यह सुझाव देंगे कि आवेदन करने से पहले प्रवेश संबंधित सभी जानकारियाँ एकत्र कर लें। आपको यह ज्ञात होना चाहिए कि प्रदेश में आईटीआई एड्मिशन प्रक्रिया तकनीकी निदेशालय (Directorate of Training), छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित किया जायेगा। इसके लिए संबंधित विभाग अपने आधिकारिक वैबसाइट पर नोटिफ़िकेशन जारी करेगा। आईटीआई एड्मिशन 2023-24 के लिए अधिसूचना (Notification) अभी तक जारी नहीं हुयी है। यहाँ आप प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता, आवेदन प्रक्रिया तथा एड्मिशन प्रोसैस के बारे में जान सकते हैं।

छत्तीसगढ़ आईटीआई (Chhattisgarh ITI 2023): अधिसूचना

  • छत्तीसगढ़ आईटीआई (Chhattisgarh ITI 2023) के लिए अधिसूचना आधिकारिक वैबसाइट पर जारी होगी।
  • छत्तीसगढ़ आईटीआई 2023 आवेदन पत्र मई माह से ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएँगे। 
  • सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन तथा प्रवेश, दी गयी प्रक्रिया के अनुरूप ही करें।
  • प्रवेश संबंधित सभी प्रमुख तिथियाँ (Admission Schedule) तथा जरूरी जानकारी नीचे अपडेट कर दी गयी है।

छत्तीसगढ़ आईटीआई (Chhattisgarh ITI 2023)

हम सभी इच्छुक अभ्यर्थी को यह बताना चाहते हैं कि प्रवेश के लिए किसी भी तरह का टेस्ट अथवा परीक्षा नहीं ली जायेगी। जो भी छात्र न्यूनतम योग्यता मानक के आधार पर योग्य हैं वे प्रवेश के लिए योग्य होंगे। अभ्यर्थी योग्यतानुसार इंजीन्यरिंग तथा नॉन-इंजीन्यरिंग कौर्सेस में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।  नीचे दी गयी तालिका में छत्तीसगढ़ आईटीआई 2023 प्रवेश संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ (crucial dates) दी गयी हैं।

S.No. Events Dates (Tentative)
1. Online registration/ correction in the registration form/preference of institutes & trades मई 2023
2. Preparation of merit list मई 2023
3. Display of first selection list on portal and Institute’s notice board (candidate will also receive SMS notification) जून 2023
4. Admission of the candidates as per the first round seat allotment (Candidates must take admission within the prescribed time limit. No further time will be allotted to the candidates for admission)
5. Uploading of data of those who have got admission
6. Preparation of 2nd Merit list
7. Display of 2nd selection list on portal and Institute’s notice board (candidate will also receive SMS notification)
8. Admission of the candidates as per the second round seat allotment (Candidates must take admission within the prescribed time limit. No further time will be allotted to the candidates for admission)
9. Uploading the data of candidates, who have got admission
10. Preparation of 3rd Merit list
11. Display of 3rd selection list on portal and Institute’s notice board (candidate will also receive SMS notification)
12. Admission of the candidates as per the third round seat allotment (Candidates must take admission within the prescribed time limit. No further time will be allotted to the candidates for admission)
13. Upload of data of the candidates who have got admission
14. Release of vacant seats on the portal
15. After completion of 3rd round, if there are not sufficient applicants in a 1:5 ratio then new registration will be allowed
16. Display of 4th selection list on portal and Institute’s notice board (candidate will also receive SMS notification)
17. Admission of the candidates as per the fourth round seat allotment (Candidates must take admission within the prescribed time limit. No further time will be allotted to the candidates for admission)
18. Uploading of data of the candidates who have got the admission

छत्तीसगढ़ आईटीआई 2023 योग्यता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता

  • अभ्यर्थी (Applicant), किसी भी मान्यता प्राप्त (recognized) स्कूल/कॉलेज/बोर्ड से दसवीं अथवा बारहवीं पास होना चाहिए।
  • यहा यह बताना आवश्यक है कि अलग अलग ट्रेड के लिए योग्यता मापदंड (eligibility criteria) भिन्न हो सकते हैं।

आयु सीमा

  • अभ्यर्थी कि न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है। हालांकि ड्राइवर कम मैकेनिक ट्रेड के लिए यह सीमा 18 वर्ष है।
  • अधिकतम आयु सीमा (upper age) की कोई लिमिट नहीं है।

CG ITI  2023 Application Form

छत्तीसगढ़ आईटीआई 2023 एड्मिशन के लिए छात्रों को आधिकारिक वैबसाइट (official website) पर आवेदन पत्र भरना होगा। आधिकारिक वैबसाइट पर अधिसूचना जारी होगी जैसा कि ऊपर बता दिया गया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फ़ॉर्म (application form) केवल और केवल ऑनलाइन माध्यम (online mode) से ही भरे जाएँगे। आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थी अपनी योग्यता सुनिश्चित कर लें। योग्य उम्मीदवार (eligible candidates) दिये गए निर्देशों के अनुरूप आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। अपने सभी डॉक्युमेंट्स को तैयार रखें।

आवेदन फ़ॉर्म से सभी जानकारी सही सही भरें क्योंकि बाद में यदि कुछ गलत पाया जाता है तो एड्मिशन रद्द हो सकता है। आवेदन फ़ॉर्म पूरा करने के लिए आपको आवेदन शुल्क (application fee) का भुगतान करना है, जो की अनिवार्य है। कॉलेज तथा कोर्स की चॉइस भी ध्यानपूर्वक भरें क्योंकि बाद में आप ठीक नहीं कर पायेंगे।

Chhattisgarh ITI 2023: आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आधिकारिक वैबसाइट (Official Website) को खोलें।
  • वैबसाइट के होमपेज में आईटीआई 2023 का लिंक ढूंढे।
  • आईटीआई एड्मिशन 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई जानकारियाँ सही सही भरें।
  • सभी विवरण भरने के बाद फ़ॉर्म को ठीक से जाँच लें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एप्लिकेशन फ़ॉर्म जमा करें और उसका एक प्रिन्ट ले लें।

आधिकारिक वैबसाइट: https://slcm.cgstate.gov.in/

छत्तीसगढ़ आईटीआई (CG ITI 2023): एड्मिशन प्रोसैस

छत्तीसगढ़ आईटीआई 2023 प्रवेश के लिए किसी भी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा। उम्मीदवारों का चयन अलग अलग कौर्सेस में उनकी योग्यतानुसार तथा 10वीं/12वीं कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर होगा। अभ्यर्थी की कैटेगरी को भी ध्यान में रखा जा सकता है। जो अभ्यर्थी आयु सीमा में अधिक होंगे उन्हे वरीयता दी जायेगी यदि दो उम्मीदवारों के समान अंक हैं। सभी इच्छुक अभ्यर्थी दिये गए निर्देशों के अनुसार अपना आवेदन करें और एड्मिशन प्रक्रिया का पालन करें।

Chhattisgarh ITI Admission 2023

छत्तीसगढ़ आईटीआई (Chhattisgarh ITI 2023) प्रवेश संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

1 thought on “छत्तीसगढ़ आईटीआई (Chhattisgarh ITI 2023): एड्मिशन संबंधित सभी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।”

Leave a Comment